Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-यूएस ट्रेड डील पर बातचीत के बाद शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद! Gift Nifty में उछाल; इन शेयरों पर रखें नजर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:02 AM (IST)

    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर हुई मीटिंग सकारात्मक रही जिसका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है। गिफ्ट निफ्टी में तेजी है। एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है जबकि अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। आज रेलटेल ब्लू डार्ट और डॉ. रेड्डीज समेत कई शेयर फोकस (Stocks in News) में रहेंगे।

    Hero Image
    शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की है उम्मीद

    नई दिल्ली। कल भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर 7 घंटे लंबी मीटिंग चली, जिसे दोनों पक्षों ने "सकारात्मक" बताया। इसका शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है। आज शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब साढ़े 7 बजे 47 पॉइंट्स या 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,383.50 पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है, जबकि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में SSE Composite Index (चीन) में 4.23 पॉइंट्स और Kospi (साउथ कोरिया) में 38.79 पॉइंट्स की गिरावट है। वहीं हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 211 पॉइंट्स और जापान का निक्केई 82.75 पॉइंट्स ऊपर है। आगे जानिए आज कौन से शेयर फोकस में रहेंगे।

    फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले गिरा यूएस मार्केट

    मंगलवार को यूएस शेयर मार्केट में थोड़ी गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले से पहले थोड़ी मुनाफावसूली की। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13% की गिरावट के साथ 6606.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.07% की गिरावट के साथ 22,333.96 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 125.55 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 45,757.90 पर बंद हुआ।

    कौन-से शेयरों पर रहेगा फोकस

    RailTel Corporation of India - रेलटेल ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के राज्य परियोजना निदेशक से पूरे बिहार में स्मार्ट क्लासरूम/केजीबीवी की खरीद, सप्लाई और स्थापना के लिए 105.74 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल किया है।

    Blue Dart - ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की सब्सिडियरी कंपनी ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड को जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त द्वारा 420 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा गया है।

    Coal India - कोल इंडिया (सीआईएल) को ओंतिल्लू-चंद्रगिरी दुर्लभ मृदा तत्व (आरईई) एक्सप्लोरेशन ब्लॉक के लिए पसंदीदा बिडर के रूप में चुना गया है।

    Dr Reddy's - डॉ. रेड्डीज ने भारत में नोवेल पेटेंट अणु टेगोप्राजन को पेश किया है, जो एसिड से संबंधित जठरांत्र संबंधी दिक्कतों के उपचार के लिए उपयुक्त है।

    Apollo Tyres - ड्रीम11 के भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर के रूप में पद छोड़ने के बाद, बीसीसीआई ने अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया प्रमुख स्पॉन्सर घोषित किया।

    BEL - बीईएल को 1 सितंबर से अब तक कुल 712 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी, ईएसएम सिस्टम, ब्लॉकचेन और कम्युनिकेशंस प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

    Tech Mahindra - भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टेक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी 2.004% बढ़ाकर 8.836% से 10.84% ​​कर दी है।

    TVS Holdings - बोर्ड की 22 सितंबर को बैठक होनी है, जिसमें शेयरधारकों को बोनस के रूप में क्यूमुलेटिव नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल अधिमान्य शेयर जारी करने पर चर्चा की जाएगी।

    PNB - बैंक ने घोषणा की कि सरकार ने उसके कार्यकारी निदेशक एम. परमशिवम का कार्यकाल 31 मार्च, 2027 तक बढ़ा दिया है, जो उनका पिछला कार्यकाल था, जो 30 नवंबर, 2025 को समाप्त होने वाला था।

    Lupin - यूएसएफडीए ने 8 से 16 सितंबर तक ल्यूपिन के नागपुर इंजेक्टेबल प्लांट का निरीक्षण किया और छह टिप्पणियों के साथ समीक्षा पूरी की।

    ये भी पढ़ें - 13 साल CM और 11 साल PM, फिर भी नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ इतनी दौलत, जेब में ₹53 हजार कैश मगर एक भी घर-जमीन नहीं

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)