Share Market में दिख सकती है सुस्ती, फ्लैट ट्रेड कर रहा GIFT NIFTY, क्या US-Asian मार्केट्स की तेजी का दिखेगा असर?
आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में सुस्त शुरुआत होने की संभावना है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिकी (US Stock Market) और एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में तेजी का असर भारतीय बाजार पर पड़ सकता है। आने वाले हफ्तों में ट्रेड बातचीत पर निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि भारत और अमेरिका 1 अगस्त तक समझौता करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Today) में सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। दरअसल सुबह के कारोबार में करीब पौने 8 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 2.50 पॉइंट्स या 0.01 फीसदी की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,184.50 पर है।
हालांकि सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में पॉजिटिव ट्रेंड दिखा, जबकि मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार (Asian Stock Market) में तेजी दिख रही है। इससे संभावना है कि भारतीय शेयर बाजार को भी सहारा मिले। मगर गिफ्ट निफ्टी का फ्लैट ट्रेड करना इशारा करता है कि शेयर बाजार बिना किसी खास बढ़त या गिरावट के खुल सकता है।
ये भी पढ़ें - US Stock Market: S&P 500 और Nasdaq ने बनाया नया रिकॉर्ड, ट्रेड टेंशन के बीच एशियाई मार्केट्स में भी तेजी
कैसा रहेगा Short Term Trend
आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार फ्यूचर के लिए ट्रेड बातचीत पर नज़र रखेंगे। भारत और अमेरिका दोनों 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले समझौता करने का लक्ष्य बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है ये शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत होगा।
सोमवार को उछला शेयर बाजार
शेयर बाजार ने नए हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव की। सोमवार को बेंचमार्क निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 0.49% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 1.19% बढ़कर 56,952.75 के स्तर पर पहुँचा, जबकि मेटल, रियल्टी और ऑटो चढ़ने वाले सूचकांकों में शामिल रहे, जबकि तेल-गैस और एफएमसीजी में बिक्री हुई।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।