Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55,650% बढ़ा इस छुटकू आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट, स्टॉक का दाम 10 रुपए; Q1 नतीजे आते ही मची खरीदने की लूट

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    Silverline Technologies Ltd ने पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों से सबको चौंका दिया। कंपनी को 55640 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ और बढ़कर 11.2 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले साल 2024 में सिर्फ 2 लाख रुपए था। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला और बुधवार को ये 2% चढ़कर 10.61 रुपए (Silverline Technologies share Price today) पर पहुंच गया।

    Hero Image
    Silverline Technologies Ltd ने पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों से सबको चौंका दिया।

    नई दिल्ली| Silverline Technologies Q1 results : मुंबई की आईटी कंपनी सिल्वरलाइन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड (Silverline Technologies Ltd) ने पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों से सबको चौंका दिया। कंपनी को 55,640 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ और बढ़कर 11.2 करोड़ रुपए हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पिछले साल 2024 में सिर्फ 2 लाख रुपए था। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला और बुधवार को ये 2% चढ़कर 10.61 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की सेल्स भी 13,070% की छलांग लगाकर 100.08 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जो पिछले साल की जून तिमाही में सिर्फ 76 लाख रुपए थी।

    EBIDTA में भी 49,567% की बढ़ोतरी हुई और ये 14.9 करोड़ रुपए रहा। तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर याकिन जोशी ने कहा कि हमारी रणनीति और मेहनत रंग लाई है। हम टेक्नोलॉजी सेक्टर में और विस्तार करेंगे।

    यह भी पढ़ें- FD या फिर लमसम... क्या है ज्यादा बेहतर, एक लाख रुपए इन्वेस्ट किए तो पहले कौन बनाएगा करोड़पति? समझें कैलकुलेशन

    शेयरों का प्रदर्शन: एक साल में 180% का रिटर्न

    स्मॉलकैप कंपनी का स्टॉक BSE पर लिस्टेड है। बुधवार को इसमें 1.92 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला, जो दिन 10.61 रुपए (Silverline Technologies share price today) के लेवल पर बंद हुआ।

    यह पेनी स्टॉक (Penny Stock) है, जो एक साल में करीब 180 फीसदी और अब तक कुल 208 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 32.75 रुपए और लो लेवल 3.79 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 165 करोड़ रुपए है। 

    भारत की पहली कंपनी जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में है लिस्टेड

    सिल्वरलाइन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो आईटी और सॉफ्टवेयर परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी सॉफ्टवेयर विकास, सिस्टम एकीकरण, साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), डिजिटल मार्केटिंग, और क्लाउड माइग्रेशन जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

    यह ऑटोमोटिव, बैंकिंग, विनिर्माण, फार्मा, और रिटेल जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए समाधान प्रदान करती है। कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी और यह मुंबई में मुख्यालय रखती है। यह भारत की पहली कंपनी थी, जिसे अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में सूचीबद्ध किया गया।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)