Stocks in News : इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, बजाज हाउसिंग और Paytm समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है हलचल
Stocks in News Today इंफोसिस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) आएंगे। किर्लोस्कर फेरस लौह अयस्क खदान नीलामी में पसंदीदा बोली लगाने वाली कंपनी बनी। पेटीएम (Paytm Share Price) को 123 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। आज IDBI Bank HFCL और IRFC के शेयर पर भी नजर रखें।

नई दिल्ली। बुधवार को सुबह करीब पौने 9 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 28 पॉइंट्स या 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 25,167 पर है। इससे उम्मीद है कि आज शेयर बाजार (Stock Market) में तेज शुरुआत हो सकती है। एशियाई और अमेरिकी बाजार से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं। इस बीच 23 जुलाई को कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे।
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) आएंगे, उनमें इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, एसआरएफ, परसिस्टेंट सिस्टम्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कोफोर्ज, सिंजेन इंटरनेशनल, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, फोर्स मोटर्स, बीकाजी फूड्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, पीसीबीएल केमिकल, सुप्रीम पेट्रोकेम, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी और टाटा टेलीसर्विसेज शामिल हैं।
आगे जानिए अलग-अलग खबरों और घोषणाओं के कारण आज और कौन से शेयर चर्चा में रहेंगे....
ये भी पढ़ें - Share Market में मजबूत शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty दिखा रहा तेजी, US-Japan Trade Deal ट्रेड डील का असर
Kirloskar Ferrous : कंपनी लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी में पसंदीदा बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।
Sambhv Steel : एसएसपीएल सिक्योरिटीज ने 15 लाख शेयर (0.51%) 142.44 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे।
HFCL : बोर्ड 25 जुलाई को इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा।
IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक और एनएसई के सपोर्ट वाली NSDL अगले सप्ताह 1.85 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर 463 मिलियन डॉलर का आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहे है।
Paytm : अप्रैल-जून तिमाही में इसे 123 करोड़ रु का फायदा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 840 करोड़ रु का घाटा हुआ था।
IRFC : अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 1,577 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 6,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये हो गया।
Dixon Tech : अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 133.7 करोड़ रु से बढ़कर 225 करोड़ रु और रेवेन्यू 6580 करोड़ रु से उछलकर 12836 करोड़ रु हो गया।
DCM Shriram : प्रॉफिट 100.3 करोड़ रु से बढ़कर 113.82 करोड़ रु और रेवेन्यू 3073 करोड़ रु से बढ़कर 3455 करोड़ रु हो गया।
ONGC : कंपनी ने अपनी मोज़ाम्बिक और दक्षिण सूडान परियोजनाओं के लिए मैटेरियल संबंधी पार्टी लेनदेन को मंजूरी दी।
Exide Industries : कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
Hindalco Industries : कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त, 2025 घोषित की है।
Hyundai Motor : कंपनी को तमिलनाडु के सीजीएसटी विभाग के आयुक्त (अपील) से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें 258.67 करोड़ रुपये के GST Compensation Cess की मांग की पुष्टि की गई है।
BGR Energy : तमिलनाडु पावर कॉर्पोरेशन ने प्रोजेक्ट्स को पूरा न करने के कारण बीजीआर एनर्जी का 2,600 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है।
Siemens Energy : एक रूसी मध्यस्थता अदालत ने कंपनी को ट्रांसफर्ड सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट और एडवांस पेमेंट्स को अमान्य करार देते हुए 44.37 करोड़ रुपये और 8% ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।