Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू Stock Market में सुस्ती की आशंका, ट्रंप की धमकी का दिख सकता है असर

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:33 AM (IST)

    शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Today) जारी है। आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुलने की संभावना है गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में है। अमेरिकी बाजार में तेजी और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बावजूद निवेशक RBI MPC की बैठक से पहले सतर्क हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकी के बीच बाजार में सावधानी बरती जा सकती है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में आज दिख सकती है गिरावट

    नई दिल्ली। इस समय शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है। आज मंगलवार को भी शेयर बाजार कमजोरी (Stock Market Today) के साथ खुल सकता है। सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) लाल निशान में है। 29 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ गिफ्ट निफ्टी 29,755 पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ग्लोबल मार्केट्स से काफी पॉजिटिव रुझान मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में आई तेजी के बाद आज सुबह एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में भी तेजी दिख रही है। मगर ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उच्च टैरिफ धमकी के बीच भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता देखने को मिल सकती है है। निवेशक RBI MPC की बैठक से पहले अलर्ट मोड में ट्रेड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - केचअप बनाने वाली कंपनी ने दुनिया के नंबर 1 निवेशक को हिलाया, आखिर कैसे डूबे Warren Buffett के ₹32905 Cr

    यूएस मार्केट में आई तेजी

    निराशाजनक लेबर डेटा और लगातार ट्रेड अनिश्चितता के कारण पिछले हफ्ते हुई बिकवाली से उबरते हुए, अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को तेजी आई। बेंचमार्क एसएंडपी 500 (S&P 500) 1.5% चढ़ा, जबकि ब्लू-चिप डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) 1.3% या लगभग 600 अंक बढ़ा।

    नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) ने लगभग 1.9% की बढ़त हासिल की।

    एशियाई बाजारों में रौनक

    आज सुबह एशियाई बाजारों में भी रौनक है। साउथ कोरिया का KOSPI 45.60 पॉइंट्स या 1.45 फीसदी बढ़कर 3193.35 और चीन का SSE Composite Index 14.83 पॉइंट्स या 0.41 फीसदी उछलकर 3,598.14 पर है।

    इसी तरह हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 35.26 पॉइंट्स या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,768.71 और जापान का Nikkei 225 164.57 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 40,455.27 पर है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)