Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market: यूएस-एशियन मार्केट में तेजी के बावजूद Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, जानें कौन-से फैक्टर हैं अहम

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:43 AM (IST)

    आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह के समय गिफ्ट निफ्टी कमजोर स्थिति में है। हालांकि कल अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती आई और आज एशियाई शेयर बाजार भी हरे निशान में हैं। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 315.17 पॉइंट्स या 0.77% की बढ़ोतरी के साथ 41110.03 और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 96.35 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 25006.98 पर है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में हो सकती है सुस्त शुरुआत

    नई दिल्ली। गुरुवार को फिर से शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत हो सकती है। दरअसल आज सुबह भी गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में कमजोरी दिख रही है। करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 36 पॉइंट्स या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,594 पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि उधर बुधवार को ऐप्पल (Apple Share Price) के शेयर में उछाल के चलते अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में तेजी दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों को ऐप्पल के तिमाही नतीजे पसंद आए। 

    एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P 500) 0.73% बढ़कर 6,345.06 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स (Nasdaq Composite) 1.21% बढ़कर 21,169.42 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 81.38 अंक या 0.18% बढ़कर 44,193.12 पर बंद हुआ।

    ये भी पढ़ें - मुकेश अंबानी के पड़ोसी का डूब रहा धंधा, प्रॉफिट घटकर रह गया आधा, शेयर ने लगाई डुबकी

    एशियाई बाजारों में कैसा है रुख

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सेमीकंडक्टर और चिप आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा के बावजूद एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है। ट्रम्प ने अमेरिका के अंदर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को छूट देने की बात कही है।

    कौन-सा इंडेक्स कितना चढ़ा

    जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) भारतीय समय के अनुसार सुबह सवा 7 बजे 315.17 पॉइंट्स या 0.77 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41,110.03 पर है, जबकि हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 96.35 पॉइंट्स या 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 25,006.98 पर है।

    इसी तरह चीन का SSE Composite Index 9.48 पॉइंट्स या 0.26 फीसदी बढ़कर 3,643.47 पर और साउथ कोरिया का KOSPI 20.34 पॉइंट्स या 0.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,218.48 पर है।

    Nifty के लिए कौन-सा लेवल अहम

    जानकारों का मानना है कि नीचे की ओर, निफ्टी-50 इंडेक्स के लिए 24,500 एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है, जबकि 24,700 बुल ट्रेडर्स के लिए एक अड़चन के रूप में काम करेगा। वहीं 24,700 से ऊपर, 24,850-24,900 तक तेजी जारी रहने की संभावना है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)