Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Market Outlook: लगातार 6 हफ्ते गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, अब क्या स्ट्रैटेजी रखें निवेशक? एक्सपर्ट्स से समझें

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:38 AM (IST)

    पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Outlook) में छह हफ्तों की गिरावट के बाद कुछ सुधार दिखा। निफ्टी 50 में 1% से अधिक की बढ़त हुई जो 24700 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी को लगातार तेजी के लिए 24700 से ऊपर पहुंचना होगा। निवेशकों को ब्रेकआउट की पुष्टि होने तक हल्की पॉजिशन बनाए रखने की सलाह दी गयी है।

    Hero Image
    अगले हफ्ते शेयर बाजार में आएगी तेजी या नहीं

    नई दिल्ली। लगातार छह हफ्तों की गिरावट के बाद बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Last Week) को आखिरकार कुछ राहत मिली। 15 अगस्त की छुट्टी के कारण 4 दिनों के कारोबारी सप्ताह में निफ्टी 50 (Nifty 50) ने काफी सुधार दर्ज किया। शुरुआत में स्पष्ट दिशा के न होने के कारण, हफ्ते के बीच में इंडेक्स में तेजी आई और ये पूरे हफ्ते में 350 से ज्यादा अंक बढ़कर 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,700 (Stock Market Outlook) के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जबकि शेयर बाजार का रुख बदलने की उम्मीद बढ़ रही है तो अगला हफ्ता कैसा रहेगा, जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से...

    बीते हफ्ते रही एक कमी

    पटेल के अनुसार निफ्टी 50 में उछाल उत्साहजनक तो है, लेकिन ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉल कैप) की भागीदारी सुस्त रही, और अलग-अलग शेयरों में सीमित फॉलो-अप खरीदारी हुई। निफ्टी को लगातार तेजी के लिए 24,700 से ऊपर पहुंचना, जिससे 24,800-25,000 की ओर एक मजबूत रैली के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हो सकता है।

    ये भी पढ़ें - गलवान हिंसा के बाद भारत-चीन फिर शुरू करेंगे सीमा व्यापार, शुरू हुई दोनों देशों के बीच बातचीत; ट्रंप टैरिफ की निकलेगी काट

    निवेशकों के लिए क्या है सलाह

    अगर इंडेक्स 24,350 से नीचे की गिरावट से ये फिर से 24,200-23,800 तक फिसल सकता है, जहाँ 200-डेज ईएमए और एसएमए दोनों मिलते हैं। सपोर्ट लेवल्स का यह संगम, साथ ही इंट्राडे चार्ट पर उभरते सकारात्मक आरएसआई डायवर्जेंस और आरएसआई का अपने डेली सपोर्ट लेवल के निकट होना, मौजूदा गिरावट वाले साइकिल के लास्ट फेज में होने की संभावना का संकेत है।

    मगर निवेशकों को सलाह दी गयी है कि ब्रेकआउट की पुष्टि होने तक, हल्की पॉजिशन बनाए रखें और आक्रामक रुख से बचें।

    कैसे खुलेगा बैंकिंग सेक्टर में सुधार का रास्ता

    बीते हफ्ते बैंक निफ्टी का परफॉर्मेंस लगातार कमजोर रहा और मामूली गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे चार्ट एक डेवलप हो रहे त्रिभुजाकार ढांचे का संकेत दे रहे हैं, जो अगर नीचे की ओर जाता है, तो एक मंदी के निशान में बदल सकता है।

    55,000 से नीचे का बंद होना इस पैटर्न की पुष्टि करेगा, जिससे आगे और भी कमजोरी आ सकती है। इसके उलट 55,600 से ऊपर का डेली क्लोज होना मंदी के इस लेवल को नकार देगा, जिससे त्रिभुज से ऊपर की ओर एक ब्रेकआउट की पुष्टि होगी और बैंकिंग सेक्टर में सुधार का रास्ता खुलेगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)