Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News: आज कई शेयरों में दिख सकती है हलचल, लिस्ट में एयरटेल, ब्रिटानिया, ल्यूपिन, पेटीएम और NCC शामिल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:10 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियों और आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की आशंका है। एनएसडीएल श्री लोटस डेवलपर्स एम एंड बी इंजीनियरिंग टाक्योन नेटवर्क्स मेहुल कलर्स और बीडी इंडस्ट्रीज के शेयर लिस्ट (Stocks in News Today) होंगे। बजाज ऑटो ट्रेंट हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां आज तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। भारती एयरटेल ब्रिटानिया ल्यूपिन और गुजरात गैस के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    आज कौन-कौन से शेयरों पर निवेशक रखें नजर

    नई दिल्ली। भारत द्वारा रूसी तेल के आयात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के बीच भारतीय शेयर बाजारों के गिरावट के साथ खुलने की आशंका है। इसके अलावा, निवेशक आज होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक पर भी कड़ी नज़र रखेंगे। आरबीआई एमपीसी द्वारा रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रख सकती है। इस बीच आज कौन-कौन शेयर फोकस में रहेंगे, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - RBI Monetary Policy के ऐलान से पहले शेयर बाजार के लिए निगेटिव रुझान, यूएस-एशियाई बाजारों में बिकवाली

    इन शेयरों की होगी लिस्टिंग

    एनएसडीएल, श्री लोटस डेवलपर्स और एम एंड बी इंजीनियरिंग के शेयर आज एक्सचेंजों पर मेनबोर्ड कैटेगरी में लिस्ट होंगे, जबकि टाक्योन नेटवर्क्स, मेहुल कलर्स और बीडी इंडस्ट्रीज (पुणे) के शेयर एसएमई कैटेगरी के तहत लिस्ट होंगे।

    Q1 Results Today

    बुधवार को बजाज ऑटो, ट्रेंट, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, बीएचईएल के शेयरों पर नजर रहेगी क्योंकि ये कंपनियां आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

    Bharti Airtel : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 5,948 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 46% की गिरावट दर्शाता है।

    Britannia : ब्रिटानिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने प्रॉफिट में 3% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹506 करोड़ की तुलना में ₹521 करोड़ तक पहुंच गया।

    Bharti Hexacom : तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारती हेक्साकॉम का प्रॉफिट 16% की गिरावट के साथ 392 करोड़ रुपये रह गया।

    Lupin : बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। इसका प्रॉफिट साल-दर-साल 52.1% की वृद्धि दर्ज के साथ 1,219 करोड़ रुपये हो गया।

    Torrent Power : ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 24.7% की गिरावट दर्ज की, जो घटकर 731 करोड़ रुपये रह गया।

    One97 Communications (Paytm) : फ्रांसीसी बैंकिंग दिग्गज सोसाइटी जनरल ने मंगलवार को कई बल्क डील के जरिए वन 97 कम्युनिकेशंस के 67 लाख से अधिक शेयर खरीदे, जिनका मूल्य 720 करोड़ रुपये है, जिसके साथ ही एंट ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर हो गया।

    Gujarat Gas : गुजरात गैस ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किय। इसका प्रॉफिट 14% की वृद्धि के साथ ₹328 करोड़ हो गया।

    NCC : इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म के प्रॉफिट में साल-दर-साल 8.4% की गिरावट दर्ज की गयी, जो घटकर ₹192.1 करोड़ रह गया।

    HG Infra Engineering : कंपनी को मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में इंटीग्रेटेड मैटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी डेवलप करने के लिए महाराष्ट्र में सैन्य इंजीनियर सेवा (एमईएस) से ऑर्डर मिला है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)