Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariffs लागू होने के बाद कौन-कौन से शेयरों में दिख सकती है हलचल? लिस्ट में बायोकॉन, पावर ग्रिड और टाटा स्टील शामिल

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:21 AM (IST)

    बुधवार से भारत पर ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) लागू होने से निर्यात पर निर्भर कंपनियों (Stocks in News Today) पर असर दिख सकता है। इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल 4% डिस्काउंट पर 3.1% हिस्सेदारी बेचेंगे। आरवीएनएल ने टेक्समैको रेल के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है। टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित कंपनी में 3100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ज़ैगल प्रीपेड ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ समझौता किया है।

    Hero Image
    आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकती है हलचल

    नई दिल्ली। बुधवार से भारत पर 50 फीसदी तक ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) लागू हो गया है। इससे उन सेक्टर्स और कंपनियों पर असर पड़ सकता है, जो निर्यात (खासकर अमेरिका को) पर ज्यादा निर्भर हैं। आज इन शेयरों पर असर दिख सकता है। साथ ही कई अन्य कंपनियों के शेयर भी चर्चा में रह सकते हैं, जिनसे जुड़ी अलग-अलग घोषणाएं और खबरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    InterGlobe Aviation (IndiGo)

    रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने 4% डिस्काउंट पर 7,027 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए एयरलाइन में 3.1% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।

    RVNL

    कंपनी ने रेलवे और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में प्रोजेक्ट्स पूरे करने के लिए टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के साथ एक जॉइंट वेंचर स्थापित किया है। इसमें आरवीएनएल की 51% हिस्सेदारी होगी, जबकि टेक्समैको रेल की 49% हिस्सेदारी होगी।

    Tata Steel

    टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में शेयर खरीदने के लिए 3,100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    Dr Reddy's

    दवा कंपनी ने डीआरएचएल के साथ मर्जर से संबंधित इनकम टैक्स रीअसेसमेंट पर तेलंगाना उच्च न्यायालय से इंटरिम स्टे प्राप्त कर लिया।

    Zaggle Prepaid

    जैगल प्रीपेड ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौता किया है।

    ये भी पढ़ें - Trump Tariffs पर आज रेस्पॉन्स दे सकता बाजार, Gift Nifty भी दे रहा Stock Market में कमजोर शुरुआत का संकेत

    United Breweries

    शराब बनाने वाली कंपनी तेलंगाना के निजाम ब्रुअरी में नई कैनिंग लाइन में 90 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे किंगफिशर और हेनेकेन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता में 0.4 मिलियन लीटर की वृद्धि होगी।

    Oil India

    ऑयल इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाया है, जिसमें सीएनजी स्टेशन स्थापित करना और घरों, कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट और इंडस्ट्रीज को पीएनजी सप्लाई प्रोवाइड करना शामिल होगा।

    Biocon

    दवा कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन फार्मा को 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम की खुराक में सिटाग्लिप्टिन टैबलेट के लिए (USFDA) से अस्थायी मंजूरी मिल गई है।

    Power Grid

    कंपनी को कर्नाटक में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने की परियोजना सौंपी गई है।

    BSE

    कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों, बीएसई इन्वेस्टमेंट्स और बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविजन ने बीएसई टेक्नोलॉजीज के साथ विलय के लिए अपने-अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी ले ली है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)