Stocks in News: जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स की लिस्टिंग आज, इंफोसिस समेत और किन शेयरों पर रखें नजर, जानिए
गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में सुस्ती के बीच शेयर बाजार (Stocks in News Today) में आज फ्लैट शुरुआत की संभावना है। कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा। आज जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर लिस्ट होंगे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वोडाफोन आइडिया पतंजलि फूड्स ग्लेनमार्क फार्मा जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। बीपीसीएल का मुनाफा उम्मीद से ज्यादा रहा।

नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) में सुस्ती के बीच आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में फ्लैट शुरुआत की संभावना है। ग्लोबल मार्केट में भी मिला-जुला ट्रेंड है। बता दें कि आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। क्योंकि कल शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। आज गुरुवार के कारोबार में कई शेयर फोकस (Stocks to Watch Today) में रहेंगे। इसके पीछे नई लिस्टिंग, तिमाही नतीजे और अन्य कॉरपोरेट घोषणाओं जैसे फैक्टर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से शेयर (Stocks in News Today) आज चर्चा में रहेंगे।
ये भी पढ़ें - आज शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत की संभावना, Gift Nifty में बेहद मामूली तेजी, ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
IPO Listing Today
जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर आज एनएसई और बीएसई पर मेनबोर्ड कैटेगरी में लिस्ट होंगे।
Q1 Results Today
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, वोडाफोन आइडिया, पतंजलि फूड्स, ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली कंपनियों में फोकस में रहेंगे।
BPCL
बीपीसीएल का अप्रैल-जून तिमाही प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही 22.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,124 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक है, जबकि इसका राजस्व 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया।
ICICI Bank
ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बाद, बैंक ने नए बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस राशि को 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दिया है।
IRCTC
30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए आईआरसीटीसी का प्रॉफिट 8% की सालाना वृद्धि के साथ ₹331 करोड़ हो गया।
Jubilant Foodworks
कंपनी ने पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 29.5% की वृद्धि दर्ज की, जो उम्मीदों से अधिक होकर 66.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका रेवेन्यू 18.2% बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये हो गया।
Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL)
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) और इसकी सब्सिडियरी कंपनी आदित्य बिड़ला डिजिटल फैशन वेंचर्स लिमिटेड (एबीडीएफवीएल) ने सर्विसनाउ वेंचर्स होल्डिंग्स के साथ 437 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए समझौता किया है।
Vishal Mega Mart
विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू साल-दर-साल 21 प्रतिशत बढ़कर 2,596 करोड़ रुपये से 3,140 करोड़ रुपये हो गया।
United Spirits
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने पहली तिमाही में 258 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जबकि इस अवधि में रेवेन्यू 2,549 करोड़ रुपये रहा।
Infosys
इन्फोसिस, ऑस्ट्रेलिया की लीडिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर और टेल्स्ट्रा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी वर्सेंट ग्रुप में 233.25 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में 75% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार है। वर्सेंट ग्रुप में बाकी 25% हिस्सेदारी टेल्स्ट्रा के पास रहेगी।
Pfizer
फाइजर ने पहली तिमाही में ₹192 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इसका रेवेन्यू ₹604 करोड़ रहा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।