Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News Today: आज किन शेयरों पर रखें नजर? ITC-MCX-LIC Housing समेत इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल !

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई लेकिन गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मजबूती है। डीएलएफ बॉश श्री सीमेंट्स समेत कई कंपनियां आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। आईटीसी का नेट प्रॉफिट लगभग पिछले साल जितना ही रहा लेकिन रेवेन्यू में 20% की वृद्धि हुई। टाटा पावर का प्रॉफिट 9% बढ़ा। एमसीएक्स ने सर्वाधिक तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट भी बढ़ा।

    Hero Image
    आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    नई दिल्ली। शुक्रवार को सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72% गिरकर 80,599.91 पर और निफ्टी 203.00 अंक या 0.82% गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ था। जबकि आज सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मजबूती है, जिससे शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद बन रही है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं, जो अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहेंगे और इनमें एक्शन भी दिख सकता है। आगे जानिए इन शेयरों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की शुरुआत? Gift Nifty में धमाकेदार तेजी, पर ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव रुझान

    Q1 Results Today

    डीएलएफ, बॉश, अरबिंदो फार्मा, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर, श्री सीमेंट्स, मैरिको, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, सोना बीएलडब्ल्यू, प्रिसिजन फोर्जिंग्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, आईनॉक्स इंडिया, सीमेंस एनर्जी इंडिया, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स आरईआईटी और टीबीओ टेक आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

    ITC: आईटीसी ने पहली तिमाही में 4,912 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 4,917 करोड़ रुपये के लगभग करीब ही रहा। हालाँकि, सिगरेट, एफएमसीजी और कृषि-व्यवसाय क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के कारण, इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 20% की वृद्धि के साथ 21,059 करोड़ रुपये हो गया।

    Tata Power: टाटा पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 971 करोड़ रुपये से 9% अधिक है। कुल इनकम साल-दर-साल 4% बढ़कर 18,035 करोड़ रुपये हो गई।

    MCX: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 405.82 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60% की वृद्धि है। तिमाही आधार पर इसका प्रॉफिट 49.9% बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 28.2% बढ़ा।

    LIC Housing Finance: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 4.4% बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये और रेवेन्यू साल-दर-साल 7% बढ़कर 7,233 करोड़ रुपये हो गया।

    Federal Bank: इसके पहली तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे, जिसमें नेट प्रॉफिट 14.7% घटकर 861.75 करोड़ रुपये रह गया। इसकी नेट इंटेरेस्ट इनकम 2% बढ़कर ₹2,336.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कुल आय 7.6% बढ़कर 7,799.6 करोड़ रुपये हो गई।

    PC Jeweller: पहली तिमाही में पीसी ज्वैलर के लाभ में 3.8% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी, जो 161.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 80.7% बढ़कर 724.9 करोड़ रुपये हो गया।

    RailTel: रेलटेल कॉरपोरेशन को बीएसएनएल से 166.38 करोड़ रुपये का सर्विस-आधारित कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसे अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।

    PNB Housing Finance: जतुल आनंद को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और वल्ली सेकर को अफोर्डेबल बिजनेस का चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया गया।

    Thermax: शेयरधारकों ने आशीष भंडारी को 1 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया।

    Muthoot Capital Services: दोपहिया वाहन लोन का सिक्योराटाइजेशन पूरा किया गया, 143.97 करोड़ रुपये के पूल से 136 करोड़ रुपये जुटाए गए।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)