Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News: पीएनबी हाउसिंग, ओबेरॉय रियल्टी, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल !

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:33 AM (IST)

    आज शेयर बाजार (Share Market) में फ्लैट शुरुआत की संभावना है। पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) को पहली तिमाही में अच्छा मुनाफा हुआ जबकि ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के लाभ में गिरावट आई। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के एमडी ने इस्तीफा दे दिया है। अल्ट्राटेक सीमेंट विस्तार पर ध्यान दे रही है।

    Hero Image
    बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत इन शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। आज मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market Today) में फ्लैट शुरुआत हो सकती है। सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) मामूली बढ़ोतरी के साथ हरे निशान में है। इस बीच आज पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing Share Price), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty Share Price), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share Price) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Share Price) समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे। इन शेयरों में हलचल दिख सकती है, आइए जानते हैं क्यों?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Share Market में दिख सकती है सुस्ती, फ्लैट ट्रेड कर रहा GIFT NIFTY, क्या US-Asian मार्केट्स की तेजी का दिखेगा असर?

    इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) : पेटीएम, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, आईआरएफसी और आइडियाफोर्ज

    PNB Housing Finance : पीएनबी हाउसिंग ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 23.2% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹533.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

    Oberoi Realty : रियल एस्टेट फर्म ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए प्रॉफिट में 28% की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की और इसका लाभ ₹421.2 करोड़ रहा।

    Bajaj Finance : कंपनी ने ऐलान किया कि अनूप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के एमडी और बोर्ड डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

    UltraTech Cement : कंपनी अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले बढ़त बनाए रखने की योजना बना रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट का मैनेजमेंट हर तिमाही में पूंजी विस्तार पर ₹2,000 करोड़ खर्च करने की योजना बना रहा है।

    360 One WAM : बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट फर्म 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड में लगभग 1.5 करोड़ शेयर या 3.7% हिस्सेदारी बेच सकती है।

    Dhanlaxmi Bank : त्रिशूर स्थित बैंक ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए ₹12.18 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में, धनलक्ष्मी बैंक ने ₹8 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

    DCM Shriram : क्लोर अल्कली निर्माता ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 13% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो ₹113 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹100 करोड़ था।

    Afcons Infrastructure : शापूरजी पलोनजी ग्रुप को क्रोएशिया में रेलवे पुनर्वास और निर्माण परियोजना के लिए एचजेड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचजेड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) द्वारा ऑर्डर दिया गया है।

    Havells India : तिमाही के दौरान रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.2% घटकर ₹5,438 करोड़ रह गया। रेवेन्यू में गिरावट इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और लॉयड कंज्यूमर व्यवसाय से आई।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)