Stocks in News Today: आज कौन से शेयरों में रहेगा एक्शन? Reliance-Yes Bank समेत इन पर रखें नजर
आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) यस बैंक (Yes Bank) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) जैसे शेयर फोकस में रहेंगे। इन कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने वाले हैं। जबकि रिलायंस का प्रॉफिट 76% और आईसीआईसीआई बैंक का लाभ 15.4% बढ़ा।

नई दिल्ली। नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 21 जुलाई को जो शेयर फोकस (Stocks in News Today) में रहेंगे, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), जियो फाइनेंशियल (Jio Financial), यस बैंक (Yes Bank) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) शामिल हैं। आइए जानते हैं क्यों आज इन शेयरों पर फोकस रहेगा।
ये भी पढ़ें - आज Stock Market का कैसा रहेगा रुख? Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, जानें डिटेल
Q1 Results Today : इटरनल (जो पहले जोमैटो थी), आईडीबीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY26 की शुरुआत मजबूती के साथ की, जिसमें पहली तिमाही इसका प्रॉफिट साल-दर-साल 76% बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये हो गया।
ICICI Bank : बैंक ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। इसकी शुद्ध ब्याज इनकम साल-दर-साल 10.6% बढ़कर ₹21,635 करोड़ हो गई, जबकि प्रॉफिट 15.4% बढ़कर ₹12,768 करोड़ हो गया।
HDFC Bank : भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की अप्रैल-जून में शुद्ध ब्याज इनकम साल-दर-साल 5.4% बढ़कर ₹31,438 करोड़ हो गई।
Jio Financial : जियो फाइनेंशियल और एलियांज ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एलियांज यूरोप बी.वी. के जरिए भारत के तेजी से बढ़ते और डेवलप होते बीमा बाजार की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से 50:50 हिस्सेदारी में रीइंश्योरेंस जॉइंट वेंचर बनाने के लिए समझौता किया है।
Yes Bank : FY26 की पहली तिमाही में यस बैंक का प्रॉफिट 59% की वार्षिक वृद्धि के साथ ₹502 करोड़ से बढ़कर ₹801 करोड़ हो गया।
JSW Steel : अप्रैल-जून में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 845 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
RBL Bank : प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने जून तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया, जिसमें इसकी शुद्ध ब्याज इनकम साल-दर-साल 13% गिरकर ₹1,480.6 करोड़ हो गई और शुद्ध लाभ 46% की गिरावट के साथ ₹200 करोड़ हो गया।
JK Cement : कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें इसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल 75.5% बढ़कर 324.3 करोड़ रुपये हो गया और रेवेन्यू 19.4% बढ़कर 3,352.5 करोड़ रुपये हो गया।
Warburg Pincus : वारबर्ग पिंकस को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गयी है।
Punjab & Sind Bank : पंजाब एंड सिंध बैंक ने पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 48% की वृद्धि दर्ज की और यह 269 करोड़ रुपये हो गया।
Dr Reddy's : यूएसएफडीए ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित एफटीओ 11 फॉर्मूलेशन प्लांट में जीएमपी और प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन के बाद सात टिप्पणियों वाला फॉर्म 483 जारी किया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।