Stocks in News Today: रिलायंस, ONGC, वेदांता और Vi में दिख सकती है हलचल, और किन शेयरों पर रखें नजर, जानें
शेयर बाजार (Stocks in News Today) में तेजी की उम्मीद है। आदित्य इन्फोटेक जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और व्यूनाउ इंफ्राटेक आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। रिलायंस कंज्यूमर ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ जॉइंट वेंचर में हिस्सेदारी ली है। वेदांता के बोर्ड की बैठक में डिविडेंड पर चर्चा होगी। वोडाफोन आइडिया फंडिंग के लिए रास्ते तलाश रही है। हिंदुस्तान जिंक कैपेसिटी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आई, जिसके आज भी बरकरार रहने की उम्मीद है। इस बीच आज भी कुछ खास स्टॉक्स पर फोकस (Stocks in News Today) रहेगा। इनमें आदित्य इन्फोटेक, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और व्यूनाउ इंफ्राटेक 19 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) जारी करेंगी। और कौन से शेयरों पर आज नजर रखनी चाहिए, आइए जानते हैं।
Reliance Industries : रिलायंस कंज्यूमर ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ जॉइंट वेंचर में अधिकतर हिस्सेदारी हासिल करके हेल्दी फंक्शनल बेवरेजेज सेगमेंट में एंट्री की है।
Vedanta : वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 21 अगस्त को होगी जिसमें दूसरे इंटरिम डिविडेंड पर चर्चा होगी। एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त तय की गई है।
Vodafone Idea : कर्ज में डूबी कंपनी अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) योजनाओं को सपोर्ट करने के लिए वैकल्पिक, नॉन-बैंकिंग फंडिंग सोर्सेज की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है, क्योंकि AGR बकाया पर चल रही अनिश्चितता के कारण ये कर्जदाताओं के साथ चर्चा नहीं कर पा रही है।
Hindustan Zinc : सोमवार को वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करने की अपनी ब्रॉडर स्ट्रैटेजी के तहत 10 एमटीपीए टेलिंग्स रिप्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना की घोषणा की।
ये भी पढ़ें - ग्लोबल मार्केट में सुस्त रुझानों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, Gift Nifty में मजबूती
Glenmark Pharma, Alembic Pharmaceuticals और Sun Pharma : अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर के अनुसार, दवा कंपनियां ग्लेनमार्क, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स और सन फार्मा मैन्युफैक्चरिंग संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से कुछ उत्पादों को वापस ले रही हैं।
GMR Airports : कंपनी ने घोषणा की है कि इसने 17 नवंबर, 2023 के बॉन्ड ट्रस्ट डीड में उल्लिखित शर्तों के अनुसार, अपने नॉन-कंवर्टिबल बॉन्ड (एनसीबी) के स्वैच्छिक रिडम्पशन के लिए एक नोटिस जारी किया है।
Trent : ट्रेंट के युवाओं पर फोकस्ड फैशन ब्रांड, बर्न्ट टोस्ट ने सूरत में अपना पहला स्टोर खोलकर गुजरात में एंट्री की है।
Tata Steel : टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी, टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स (टीएसएएमएल) ने सेरामाट (सीपीएल) में अपनी पूरी 90% इक्विटी हिस्सेदारी और 100% प्रेफरेंस हिस्सेदारी लायनस्टीड वेंचर्स एलएलपी की यूनिट लायनस्टीड एप्लाइड मैटेरियल्स को बेचने को मंजूरी दे दी है।
Escorts Kubota : फार्म और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी ने घोषणा की है कि आबकारी एवं कराधान अधिकारी, फरीदाबाद (पूर्व), हरियाणा ने हरियाणा जीएसटी अधिनियम, 2017 के नियम 89(1) के तहत दायर उसके ₹46.67 करोड़ के कुल दावे के विरुद्ध ₹46.37 करोड़ की वापसी को मंजूरी दे दी है।
ONGC : ओएनजीसी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिविजन, ओएनजीसी एनर्जी सेंटर ट्रस्ट (ओईसीटी) ने तमिलनाडु के कावेरी एसेट में ओएनजीसी के कुथलम गैस कलेक्शन सुविधा में हीलियम रिकवरी डेमोस्ट्रेशन प्लांट स्थापित करने के लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।