Stocks in News Today: अल्ट्राटेक, रेलटेल, एक्साइड, जुपिटर वैगन्स आज फोकस में रहने वाले शेयरों में शामिल, ये है लिस्ट
आज के कारोबारी सत्र में कई कंपनियों के शेयर (Stocks in News Today) चर्चा में रहेंगे। अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स के शेयर बेचेगी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में हिस्सेदारी खरीदी है। इंडसइंड बैंक ने पिछली धोखाधड़ी से उबरने के लिए कदम उठाए हैं। रेलटेल कॉर्प को ओडिशा और केरल से वर्क ऑर्डर मिले हैं। वेदांता ने एनसीएलटी को गारंटी की योजना बताई है।

नई दिल्ली। हर रोज की तरह आज भी अलग-अलग घोषणाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के चलते कई शेयर फोकस में रहेंगे। इन शेयरों में हलचल दिख सकती है। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडसइंड बैंक, रेलटेल कॉर्प और वेदांता शामिल हैं।
UltraTech & India Cements : कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जो फर्म में 6.49% हिस्सेदारी के बराबर है।
Godrej Properties : मुंबई स्थित फर्म ने बताया कि इसने मौजूदा शेयरधारकों से कुल 9.25 लाख रुपये में गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स (जीएसडीएल) में 7% हिस्सेदारी खरीद ली है।
IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता के अनुसार, बैंक ने पिछली धोखाधड़ी के कारण सामने आई फाइनेंशियल उथल-पुथल से उबरने की अपनी रणनीति के तहत अपने ट्रेजरी और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट्स में चुनौतियों को हल करने के लिए कड़े उपाय लागू किए हैं।
RailTel Corp : टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने घोषणा की कि उसे ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से कुल 50.42 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं।
Vedanta : वेदांता ने एनसीएलटी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के पक्ष में कॉर्पोरेट गारंटी देने की अपनी योजना की सूचना दी है।
Exide Industries : बैटरी निर्माता ने ऐलान किया कि इसने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (ईईएसएल) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
Jupiter Wagons : रेलवे मालगाड़ी बनाने वाली कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी नॉन-लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी, जुपिटर टाट्रावागोंका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को वंदे भारत ट्रेनों के लिए व्हीलसेट की आपूर्ति के लिए एक ऑर्डर मिला है।
ये भी पढ़ें - राम नगरी से लेकर शेखों के दुबई तक Big B के पास बंगले-फ्लैट की भरमार, जानें किस शहर में है सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी
Titan : पीबी बालाजी ने 20 अगस्त से नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Fedbank Financial Services : बोर्ड की 25 अगस्त को बैठक होने वाली है जिसमें 2,500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
Clean Sciences : रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमोटर अशोक और कृष्णा ब्लॉक डील के जरिए क्लीन साइंसेज में 24% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।