Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News: Vi का घाटा बढ़ा, केईसी इंटरनेशनल को मिले नए कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रहेंगे और कौन से शेयर? देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:22 AM (IST)

    गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में तेजी के बीच शेयर बाजार में मजबूती की उम्मीद है। वोडाफोन आइडिया (Vi Share Price) का घाटा बढ़कर 6608 करोड़ रुपये हो गया है। केईसी इंटरनेशनल को 1402 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट मिले। टोरेंट पावर ने गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया। ग्लेनमार्क फार्मा को ₹47 करोड़ का लाभ हुआ।

    Hero Image
    आज वोडाफोन आइडिया और केईसी इंटरनेशनल पर रखें नजर

    नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में शानदार तेजी के बीच आज शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। इस बीच कई शेयर आज फोकस (Stocks in News Today) में भी रहेंगे। इनमें वोडाफोन आइडिया और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे जानिए उन सभी शेयरों की लिस्ट, जिनमें आज हलचल देखने को मिल सकती है।

    Vodafone Idea : जून में समाप्त तिमाही में वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 6,432 करोड़ रुपये था।

    KEC International : इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1,402 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की सूचना दी।

    Torrent Power : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टोरेंट ग्रुप के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 72 टीपीए है।

    Glenmark Pharma : ग्लेनमार्क फार्मा ने ₹47 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि कुल राजस्व ₹3,264 करोड़ रहा। 

    Coal India : कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान के तहत उत्पादन और इवैक्यूएशन इंफ्रास्ट्रक्चर इनिशिएटिव्स के साथ आगे बढ़ रही है।

    ये भी पढ़ें - UER II-द्वारका एक्सप्रेसवे से Real Estate को मिलेगा बड़ा बूस्ट, कनेक्टिविटी में तेजी के साथ बनेंगे निवेश के मौके

    JK Cement : कंपनी ने राजस्थान और पंजाब में 7 एमटीपीए क्षमता की सुविधा स्थापित करने के लिए 4,805 करोड़ रुपये की ग्रीनफील्ड परियोजना को मंजूरी दे दी है।

    Inox Wind : आइनॉक्स विंड ने पहली तिमाही में ₹97 करोड़ का रिकॉर्ड तिमाही प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि इसका रेवेन्यू ₹826 करोड़ रहा।

    IIFL Finance : आईआईएफएल होम फाइनेंस के सीईओ मोनू रत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा। उन्होंने 14 अगस्त को अपना इस्तीफा दे दिया था।

    GMR Airports : जुलाई 2025 में पैसेंजर ट्रैफिक वर्ष-दर-वर्ष 3.9% घटकर 92.72 लाख रह गया, जबकि एयरक्राफ्ट मूवमेंट वर्ष-दर-वर्ष 2.3% घटकर 59,220 रह गया।

    EaseMyTrip : ट्रैवल-टेक कंपनी ने तीन स्ट्रैटेजिक खरीदारी डील्स का खुलासा किया, जिनका मकसद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी यात्रा सेवाओं को बढ़ाना है।

    Vedanta : सेबी ने वेदांता को एक चेतावनी पत्र भेजा है, क्योंकि उसने सेबी की मंजूरी के बिना स्टॉक एक्सचेंज को पेश किए गए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में संशोधन करके नियमों का पालन नहीं किया है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)