Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, चर्चा में रहेंगे HCL Tech, Tata Tech और LIC

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सपाट शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मामूली गिरावट है और वैश्विक बाजारों (Global Markets) से भी सुस्त संकेत मिल रहे हैं। निवेशकों को RVNL Sun Pharma रेलटेल कॉर्प (Railtel Corp) और HCL Tech जैसे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

    Hero Image
    मंगलवार के कारोबार में इन शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में फ्लैट शुरुआत की संभावना है, क्योंकि Gift Nifty सिर्फ 11 अंकों की गिरावट के साथ सवा 8 बजे 25,163 पर है। वहीं ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भी शेयर बाजार के लिए सुस्त रुझान ही मिले हैं। पर इस बीच कई शेयर ऐसे हैं, जिन पर आज नजर रखनी चाहिए। इन शेयरों में RVNL, Sun Pharma, Railtel Corp, HCL Tech, Tata Tech, Brigade Enterprises, Bandhan Bank, ONGC और LIC शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Share Market में हो सकती है सुस्त शुरुआत, महंगाई डेटा और Q1 Results पर रहेगी नजर

    RVNL : कंपनी को दिल्ली मेट्रो से चौथे फेज के पुल निर्माण के लिए 447 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को इस साल बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है। साथ ही वित्त वर्ष 2026 में 22,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की भी उम्मीद है।

    Sun Pharmaceutical : कंपनी ने गंभीर एलोपेसिया एरियाटा के इलाज के लिए अमेरिका में LEQSELVI™ के लॉन्च की घोषणा की।

    Astrazeneca Pharma : कंपनी को एडिशनल इंडिकेशन के लिए Durvalumab के आयात की अनुमति मिली, जिससे भारत में Durvalumab सॉल्यूशन की मार्केटिंग संभव हो गयी है।

    Railtel Corp : कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू 264.07 करोड़ रुपये है।

    Den Networks : अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 53.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 43.3 करोड़ रु रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू 241.2 करोड़ रहा, जो 247.5 करोड़ रहा था।

    Rallis India : कंपनी का प्रॉफिट 48 करोड़ रु से बढ़कर 95 करोड़ रु हो गया, जबकि रेवेन्यू 783 करोड़ रु से बढ़कर 960 करोड़ रु हो गया।

    Deepak Fertilizer : कंपनी ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ रिगैसिफिकेशन समझौता किया।

    HCL Tech : रुपया रेवेन्यू 30349 करोड़ रुपये रहा, जबकि सर्वे में 30353 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। वहीं EBIT 4941 करोड़ रुपये रहा, जबकि सर्वे में 5240 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था।

    Tata Tech : कंपनी का प्रॉफिट ₹170.2 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल अप्रैल-जून में ₹155 करोड़ रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू ₹1,208.5 करोड़ से बढ़कर ₹1,244.3 करोड़ हो गया।

    Brigade Enterprises : कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 1500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने की योजना बना रही है।

    Bandhan Bank : बैंक ने बीजू ई. पुन्नाचलिल को तीन वर्ष के लिए मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) के रूप में नियुक्त किया है।

    KEC International : कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए 25 जुलाई, 2025 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

    BPCL : कंपनी ने 14 जुलाई 2025 से डायरेक्टर (मार्केटिंग) के रूप में शुभंकर सेन की नियुक्ति की घोषणा की।

    ONGC : कंपनी ने ओम प्रकाश सिन्हा को डायरेक्टर (एक्सप्लोरेशन) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

    LIC : कंपनी ने आर दोरईस्वामी को सीईओ और एमडी नियुक्त किया है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)