Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC, Titan के आए और कुछ कंपनियों के आज आने वाले नतीजे फोकस में, ट्रंप टैरिफ के बीच आज इन स्टॉक पर रखें नजर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:24 AM (IST)

    Stock To Watch Today आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे और महत्वपूर्ण घोषणाएं आने वाली हैं जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें SBI Tata Motors और LIC जैसी कंपनियां शामिल हैं। टाइटन कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी हासिल की है जबकि LIC के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में बदलने की मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    आज कई कंपनियों की प्रमुख घोषणाओं, आय रिपोर्टों और कॉर्पोरेट एक्शन पर नजर रहेगी।

    Stock To Watch: आज कई कंपनियों की प्रमुख घोषणाओं, आय रिपोर्टों और कॉर्पोरेट एक्शन पर नजर रहेगी। यहां हम आपको प्रमुख कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। 

    8 अगस्त को इन कंपनी के आएंगे Q1 रिजल्ट

    भारतीय स्टेट बैंक, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, गंधार ऑयल रिफाइनरी, लेमन ट्री होटल्स, टाटा मोटर्स, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, वोल्टास आदि तिमाही रिजल्ट की वजह से चर्चा में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइटन 

    भारतीय आभूषण निर्माता और घड़ी निर्माता टाइटन कंपनी लिमिटेड ने पहली तिमाही के मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके पीछे की वजह सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण कम कैरेट, हल्के डिजाइन वाले सोने के आभूषणों की खरीद जारी रहना है। कंपनी ने एकल नेट प्रॉफिट में 33.7  फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की, जो 1,030 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 770 करोड़ रुपये था।

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

    एलआईसी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में समेकित नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 4  फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 10,957.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 10,544.33 करोड़ रुपये था।

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 7 अगस्त को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 सितंबर, 2024 को स्वैच्छिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के लिए आरबीआई को आवेदन किया है।

    BSE लिमिटेड

    बीएसई लिमिटेड ने समीक्षाधीन तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में कर-पश्चात समेकित लाभ (पीएटी) दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) के 262.41 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल 100.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 526.22 करोड़ रुपये रहा। यह कर-पश्चात लाभ (पीएटी) होल्डिंग कंपनी के शेयरधारकों के खाते में गया।

    नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को)

    सरकारी स्वामित्व वाली नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के अपने परिणामों में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका समेकित नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 78.4  फीसदी बढ़कर 1,049.48 करोड़ रुपये हो गया, जो मुख्य व्यावसायिक क्षेत्रों से प्राप्त राजस्व में बढ़ोतरी के कारण हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नाल्को ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून अवधि में 588 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (कर-पश्चात लाभ) दर्ज किया था।

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)

    एचपीसीएल ने पहली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में छह गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बढ़ोतरी इन्वेंट्री में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की लागत में गिरावट के बावजूद खुदरा ईंधन की कीमतों को स्थिर रखने के कारण मार्जिन में बढ़ोतरी के कारण हुई है। कंपनी ने अप्रैल-जून - वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही - में 4,110.93 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 633.94 करोड़ रुपये थी।

    कल्याण ज्वैलर्स

    आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए कर के बाद समेकित लाभ (पीएटी) में 48.73  फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 264.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का पीएटी 177.55 करोड़ रुपये था।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म डंज़ो में अपने निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया है। रिलायंस रिटेल ने जनवरी 2022 में डंज़ो में 24 करोड़ डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये) के निवेश दौर का नेतृत्व किया था, जिसमें बेंगलुरु स्थित इस कंपनी में 26  फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।

    गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड

    गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में समेकित नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 0.4  फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 452.45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व साल-दर-साल 9.9  फीसदी बढ़कर 3,661.86 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,331.58 करोड़ रुपये था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)