Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA Capital IPO दूसरे दिन 75% भरा, लेकिन GMP हुआ इतना कम; आखिरी दिन बुधवार को पैसा लगाएं या नहीं

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 09:09 PM (IST)

    टाटा कैपिटल के IPO को दूसरे दिन (Tata Capital IPO Subscription) 75% बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी को 333436996 शेयरों के मुकाबले 249633260 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। संस्थागत निवेशकों को 86% अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 76% बोलियां आईं। खुदरा निवेशकों की श्रेणी को 67% अभिदान प्राप्त हुआ। क्या अब आखिरी (Tata Capital IPO Review) दिन बुधवार 8 अक्टूबर को पैसा लगाएं या नहीं।

    Hero Image
    टाटा कैपिटल IPO को मंगलवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 75 फीसदी बोलियां मिलीं।

    नई दिल्ली। टाटा कैपिटल IPO को मंगलवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 75 फीसदी बोलियां मिलीं। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 24,96,33,260 शेयरों के लिए बोलियां मिली। निवेशक श्रेणी में, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 86 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 76 फीसदी बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 67 फीसदी अभिदान मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Capital IPO GMP अब कहां पहुंचा

    टाटा कैपिटल के GMP ंमें पहले दिन के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि की यह 5 अक्टूबर की गिरावट से थोड़ा कम है। आज इसका GMP 5.5 रुपये पर है। जबकि लिस्टिंग 1.69% की बढ़त के साथ ₹331.5 पर होने का अनुमान है।    

    कब है IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन

    टाटा कैपिटल ने शुक्रवार को 68 घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के 15,512 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन बुधवार तक दिये जा सकते हैं। मूल्य दायरा 310-326 रुपये प्रति शेयर है। 

    गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का मूल्यांकन मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये बैठता है। कुल 47.58 करोड़ शेयरों वाले इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। 

    ओएफएस घटक के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा। वर्तमान में, टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 88.6 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के टियर-1 यानी शेयर पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

    यहां भी पढ़ें: टाटा कैपिटल IPO में पैसा लगाएं या नहीं 

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)