Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने वाली TCS की हुई चांदी, 7 साल के लिए इस कंपनी से हुई ₹5654 करोड़ की डील

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:25 PM (IST)

    भारत की सबसे बड़ी आईटी दिग्गज कंपनी टीसीएस ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने डेनमार्क स्वीडन और नॉर्वे में परिचालन करने वाली एक प्रमुख स्कैंडिनेवियाई गैर-जीवन बीमा कंपनी Tryg के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है। हाल ही में कंपनी ने 12 हजार लोगों की छंटनी (TCS Layoffs) की थी।

    Hero Image
    12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने वाली TCS की इस कंपनी से हुई ₹5654 करोड़ की डील

    नई दिल्ली। हाल ही में 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी (TCS layoffs 2025) करने वाली भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टीसीएस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मंगलवार को बताया कि उसने अग्रणी स्कैंडिनेवियाई गैर-जीवन बीमा कंपनी Tryg के साथ अपनी साझेदारी को 7 सालों के लिए आगे बढ़ाया है। यह समझौता 550 मिलियन (करीब ₹5654 करोड़) यूरो में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों कंपनियों के बीच बीते 15 सालों से बिजनेस संबंध हैं। यही कारण हैं कि दोनों कंपनियों ने समझौते का विस्तार किया है। नई व्यवस्था के तहत, TCS, डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे के अपने प्रमुख बाजारों में परिचालन को सरल और मानकीकृत करने के लिए ट्रिग (Tryg) के साथ साझेदारी करेगी।

    साझेदारी के तहत कौन-कौन सी सेवाएं देगी TCS

    इस समझौते के तहत, TCS, ट्रिग के IT परिदृश्य को व्यवस्थित करने के लिए अपने AI और क्लाउड-आधारित समाधानों का उपयोग करेगी। इस साझेदारी का उद्देश्य बीमा कंपनी के रणनीतिक परिवर्तन और विकास उद्देश्यों का समर्थन करते हुए वितरण क्षमता को बढ़ाना, मुख्य प्रक्रियाओं को स्वचालित करना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है।

    TCS ट्रिग के 'यूनाइटेड टुवर्ड्स 27' विजन को आगे बढ़ाएगी, जिसका उद्देश्य अपने आईटी परिचालन को सरल बनाना और छह मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए नए डिजिटल समाधान विकसित करने की क्षमता का निर्माण करना है।

    TCS के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

    टीसीएस ने 12 हजार कर्मचारियों करने के बाद करीब 80 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई (TCS salary hike) है। रिपोर्ट्स के अनुसार औसतन 4 से 7 फीसदी तक की सैलरी की बढ़ोतरी हुई है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी तक का भी इजाफा हुआ।

    कितने में चल रहा टीसीएस का शेयर?

    मंगलवार को टीसीएस का शेयर (TCS Share) 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 3,112 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी के शेयर कल फोकस में रह सकते हैं। क्योंकि Tryg के साथ टीसीएस ने 7 सालों के लिए सर्विस विस्तार किया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें- छंटनी की घोषणा के बाद TCS ने लीज पर ली 14 लाख वर्ग फुट जगह, किराए में आ जाएंगे 250 से ज्यादा हेलीकॉप्टर

    comedy show banner