Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ₹5 वाले तीन शेयरों ने निवेशकों को कर दिया बर्बाद, पेनी स्टॉक समझकर आपने तो नहीं खरीदा?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    पेनी शेयर (What is Penny Stock) कम कीमत वाले होते हैं जिनमें निवेश जोखिम भरा हो सकता है। A F एंटरप्राइजेज का शेयर 1 साल में 80% तक गिरा है जबकि नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज का शेयर 76% तक फिसला है। नैचुरो एग्रोटेक इंडिया भी 71% तक लुढ़का है। इन शेयरों में अस्थिरता कमजोर वित्तीय हालत और लिक्विडिटी की कमी जैसे जोखिम होते हैं।

    Hero Image
    पेनी शेयर खरीदने में होता है काफी जोखिम

    नई दिल्ली। पेनी शेयर (What is Penny Stock) वे शेयर होते हैं जिनकी कीमत आम तौर पर 10 रुपये या इससे कम होती है। साथ ही इनकी मार्केट कैपिटल भी 100-200 करोड़ रुपये के आस-पास होती है। ये शेयर अक्सर छोटी और नई कंपनियों के होते हैं। पर फिर भी कम कीमत, हाई रिटर्न की उम्मीद और नए बिजनेस में निवेश के लिए लोग इन्हें पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई पेनी शेयर तेजी से भारी रिटर्न दे देते हैं। इसलिए लोग और भी इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। मगर कुछ पेनी शेयरों में तेजी से गिरावट भी आती है। हम आपको यहां 3 ऐसे ही शेयरों की जानकारी देंगे।

    A F Enterprises Share Price

    प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली 1983 में शुरू हुई एएफ एंटरप्राइजेज का शेयर बीते 1 साल में 80 फीसदी लुढ़का है। इस शेयर का रेट 1 साल में 13.39 रुपये से आज 2.65 रुपये पर आ गया। हालांकि आज इसमें अपर सर्किट लग गया है। करीब 1 बजे ये 4.74 फीसदी की मजबूती के साथ 2.65 रुपये पर है।

    Net Avenue Technologies Share Price

    1998 में शुरू हुई नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज ई-स्टोर चलाती है। पर इसका शेयर भी 1 साल में काफी टूटा है। 1 साल में नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 76 फीसदी फिसल चुका है। आज इसका शेयर बिना किसी गिरावट या तेजी के एक फ्लैट 3.95 रुपये है, जिसका भाव एक साल पहले 15.50 रुपये था।

    Naturo Agrotech India Share Price

    इस लिस्ट में तीसरा शेयर नैचुरो एग्रोटेक इंडिया, जिसका शेयर 1 साल में 71 फीसदी लुढ़क चुका है। इस दौरान शेयर का रेट 11.93 रुपये से गिरकर 3.45 रुपये पर आ गया। 2016 में शुरू हुई नैचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड एक डायवर्सिफाइड भारतीय कंपनी है, जिसे पहले नैचुरो इंडियाबुल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

    ये फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और हर्बल जूस और साबुन जैसे स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों का कारोबार करती है।

    ये भी पढ़ें - क्या भारतीय निवेशक खरीद सकते हैं Nvidia, Apple और टेस्ला जैसी कंपनियों के स्टॉक? कितने का मिलेगा एक शेयर

    पेनी शेयरों में निवेश के रिस्क

    जोखिम - पेनी शेयरों में निवेश करना हाई रिस्क वाला हो सकता है, क्योंकि इन शेयरों की कीमतें अस्थिर होती हैं

    कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन - पेनी शेयरों वाली कंपनियों की फाइनेंशियल हालत अक्सर कमजोर होती है, जो निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ा सकती है

    लिक्विडिटी की कमी - पेनी शेयरों में लिक्विडिटी की कमी हो सकती है, जिससे निवेशकों को अपने शेयर बेचने में मुश्किल हो सकती है

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)