Stock Market में गिरावट के बावजूद पिछले हफ्ते चमके ये 5 शेयर, पांच दिनों में दिया 64% तक रिटर्न, निवेशक मालामाल
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट रही सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 1% की कमी आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई। हालाँकि (Last Week Top 5 Shares) Shree Pacetronix Pioneer Investcorp MFS Intercorp MIRC Electronics और Spice Islands Industries जैसे कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को 64.4% तक का रिटर्न दिया।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Last Week) लगातार छठे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों में काफी ज्यादा कमजोरी आई। शुक्रवार, 8 अगस्त को समाप्त सप्ताह में दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 1 प्रतिशत नीचे फिसले। वहीं बीएसई मिडकैप में 1.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत कमजोर हुए।
फिर भी 5 शेयरों ने 5 दिनों में ही 64.4 फीसदी तक रिटर्न दिया। ध्यान रहे कि इन शेयरों में माइक्रो और स्मॉल कैप कंपनियां शामिल हैं, जिनमें बहुत अधिक जोखिम होता है। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में।
ये भी पढ़ें - पारस पत्थर साबित हुआ NSDL IPO, एसबीआई के ₹1.2 Cr को बनाया ₹7800 Cr, HDFC-IDBI ने भर-भर के कमाई दौलत
Shree Pacetronix Share Price
Shree Pacetronix का शेयर पिछले हफ्ते 73.80 रु से 121.34 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 64.42 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 11.03 रु या 10 फीसदी की मजबूती के साथ 121.34 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 43.68 करोड़ रु है।
Pioneer Investcorp Share Price
दूसरे नंबर पर रहा Pioneer Investcorp का शेयर, जिसने पिछले हफ्ते 43.08 फीसदी फायदा कराया। इसका शेयर पिछले हफ्ते 57.92 रु से 82.87 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 13.81 रु या 20 फीसदी की मजबूती के साथ 101.90 रु पर बंद हुआ, जिस रेट पर इसकी Mcap 101.90 करोड़ रु है।
MFS Intercorp Share Price
Pioneer Investcorp का शेयर पिछले हफ्ते 12.75 रु से 17.57 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 37.80 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 1.59 रु या 9.95 फीसदी की मजबूती के साथ 17.57 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 7.59 करोड़ रु है।
MIRC Electronics Share Price
चौथे नंबर पर रहा MIRC Electronics का शेयर, जिसने पिछले हफ्ते 34.12 फीसदी फायदा कराया। इसका शेयर पिछले हफ्ते 15.24 रु से 20.44 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.33 रु या 19.46 फीसदी की मजबूती के साथ 20.44 रु पर बंद हुआ, जिस रेट पर इसकी Mcap 570.54 करोड़ रु है।
Spice Islands Industries Share Price
Spice Islands Industries का शेयर पिछले हफ्ते 52.29 रु से 68.88 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 31.73 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये 6.26 रु या 10 फीसदी की मजबूती के साथ 68.88 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 29.62 करोड़ रु है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।