Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अगले हफ्ते आ रहे 4 नए आईपीओ, सोमवार से मिलेगा पैसा लगाने का मौका ! जानें किसका GMP सबसे ज्यादा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    अगले हफ्ते शेयर बाजार में चार नए IPO आ रहे हैं जिनमें दो मेनबोर्ड और दो एसएमई IPO शामिल हैं। मेनबोर्ड में ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल और रीगल रिसोर्सेज के IPO हैं। एसएमई IPO में महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं। निवेशकों को इन IPO में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती।

    Hero Image
    अगले हफ्ते आ रहे हैं 4 नए IPO

    नई दिल्ली। लगभग हर हफ्ते ही शेयर बाजार में नए-नए IPO आते हैं। अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में 4 नए IPO आने वाले हैं। इनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि 2 आईपीओ एसएमई (Upcoming SME IPO) होंगे। मेनबोर्ड के आईपीओ में ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल (BlueStone Jewellery & Lifestyle IPO) और रीगल रिसोर्सेज (Regaal Resources IPO) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एसएमई आईपीओ में महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Mahendra Realtors & Infrastructure) और आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस (Icodex Publishing Solutions IPO) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी की डिटेल।

    ये भी पढ़ें - Stock Market में गिरावट के बावजूद पिछले हफ्ते चमके ये 5 शेयर, पांच दिनों में दिया 64% तक रिटर्न, निवेशक मालामाल

    आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस

    आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 98-102 रु है। हालांकि इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी (Grey Market Premium) सिर्फ 2 रु है।

    ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल

    ब्लूस्टोर ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ भी 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 492-517 रु है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 12 रु है। ब्लूस्टोन, जिसकी स्थापना 2011 में गौरव सिंह कुशवाहा ने बेंगलुरु में की थी, फाइन ज्वैलरी के लिए भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स पोर्टल में से एक है।

    रीगल रिसोर्सेज

    रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ भी 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 96-102 रु है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 22 रु है। रीगल रिसोर्सेज एक भारतीय प्रमुख एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी है जो बेस्ट क्वालिटी वाले मक्का स्टार्च, स्पेशियलिटी स्टार्च, फूड ग्रेड स्टार्च और स्टार्च डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।

    महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

    इसका आईपीओ भी 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 75-80 रु है। वहीं इसका जीएमपी सिर्फ 6 रु है। महेंद्र रिलेटर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मुंबई की एक लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)