Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: मंगलवार से होने वाली है आईपीओ की बारिश, GMP से लेकर Price Band तक यहां जानें A to Z जानकारी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    प्राइमरी मार्केट में आए दिन नए-नए आईपीओ की एंट्री होती रहती है। मंगलवार यानी 19 अगस्त को आईपीओ की बारिश होने वाली है। ये आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी के होने वाले हैं। अगर आप भी प्राइमरी मार्केट निवेश करते हैं तो आपके लिए ये लेख काफी महत्वपूर्ण होगा। इसमें हम सभी आईपीओ के बारे में A to Z जानकारी जानेंगे।

    Hero Image
    19 अगस्त से शुरू होंगे चार नए IPO, जानें डिटेल्स

     नई दिल्ली। आजकल निवेशक शेयर बाजार की तरह प्राइमरी मार्केट में भी निवेश करने लगे हैं। मंगलवार यानी 19 अगस्त से प्राइमरी में आईपीओ की बारिश होने जा रही है। ये सभी आईपीओ  मेनबोर्ड कैटेगरी के होने की वजह से कम जोखिम वाले होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इनके बारे में एक-एक करके सभी डिटेल्स देख लें।

    Upcoming IPO: आएंगे चार नए आईपीओ

    Vikram Solar IPO

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड- 315 रुपये से 332 रुपये
    • लॉट साइज- 45 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,940 रुपये

    इस आईपीओ के तहत कंपनी 15 हजार मिलियन फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 17,450,882 शेयर्स जारी करने जा रही है।

    Gem Aromatics IPO

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड- 309 रुपये से 325 रुपये
    • लॉट साइज- 46 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,950 रुपये

    इस आईपीओ के तहत कंपनी 85,00,000 ऑफर फॉर सेल और मिलियन रुपये तक फ्रेश इश्यू शेयर्स जारी करने जा रही है।

    Patel Retail IPO

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड- 237 रुपये से 255 रुपये
    • लॉट साइज- 58 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,790 रुपये

    इस आईपीओ के तहत कंपनी 85,18,000 फ्रेश इश्यू और 10,02,000 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत जारी करने जा रही है।

    Shreeji Shipping Global IPO

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड- 240 रुपये से 252 रुपये
    • लॉट साइज- 58 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,616 रुपये

    इस आईपीओ के तहत कंपनी 16,298,000 फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है।

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"