Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 8 आईपीओ, इन कंपनियों का GMP देख ललचा जाएगा मन, पैसा रखें तैयार

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    सेकेंडरी मार्केट में अस्थिरता के बावजूद प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते 8 नए IPO खुलने वाले हैं। इनमें पांच मेनबोर्ड जैसे पटेल रिटेल विक्रम सोलर और तीन एसएमई कैटेगरी के आईपीओ शामिल हैं जिनमें स्टूडियो एलएसडी प्रमुख हैं। निवेशकों को इन आगामी आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) में निवेश करने से पहले बाजार जोखिम का आकलन करना चाहिए और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।

    Hero Image
    अगले हफ्ते शेयर बाजार में आएंगे 8 नए IPO

    नई दिल्ली। सेकंडरी मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद, प्राइमरी मार्केट में तेजी जारी है। अगले हफ्ते 8 नए IPO (Upcoming IPO Next Week) खुलने वाले हैं, जिनमें से पांच मेनबोर्ड के होंगे, जबकि 3 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे। एसएमई आईपीओ में स्टूडियो एलएसडी (Studio LSD), एलजीटी बिजनेस कनेक्शंस (LGT Business Connextions) और क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (Classic Electrodes) के इश्यू शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेनबोर्ड के आईपीओ में पटेल रिटेल (Patel Retail), विक्रम सोलर (Vikram Solar), जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics), श्रीजी शिपिंग ग्लोबल (Shreeji Shipping Global) और मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Mangal Electrical Industries) शामिल हैं। आगे जानिए सभी आठों आईपीओ की डिटेल।

    Studio LSD IPO

    • कब  खुलेगा - 18 अगस्त
    • कब होगा बंद - 20 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 51-54 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - SME

    Patel Retail IPO

    • कब  खुलेगा - 19 अगस्त
    • कब होगा बंद - 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 237-255 रु
    • GMP - 35 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    Vikram Solar IPO

    • कब  खुलेगा - 19 अगस्त
    • कब होगा बंद - 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 315-332 रु
    • GMP - 63.5 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    LGT Business Connextions IPO

    • कब  खुलेगा - 19 अगस्त
    • कब होगा बंद - 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 107 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - SME

    ये भी पढ़ें - तरक्की की राह पर है MSME Loan सेक्टर ! खरीद लीजिए इसके दो चुनिंदा शेयर, खूब होगी कमाई

    Gem Aromatics IPO

    • कब  खुलेगा - 19 अगस्त
    • कब होगा बंद - 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 309-325 रु
    • GMP - 38 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    Shreeji Shipping Global IPO

    • कब  खुलेगा - 19 अगस्त
    • कब होगा बंद - 21 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 240-252 रु
    • GMP - 26 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    Mangal Electrical Industries IPO

    • कब  खुलेगा - 20 अगस्त
    • कब होगा बंद - 22 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 533-561 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    Classic Electrodes (India) IPO

    • कब  खुलेगा - 22 अगस्त
    • कब होगा बंद - 26 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 82-87 रु
    • GMP - 18 रु
    • कैटेगरी - SME

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)