Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urban Company IPO का अलॉटमेंट हो गया फाइनल, आपको पैसा कमाने का मौका मिला या नहीं? GMP में मचा रहा धूम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:53 AM (IST)

    अर्बन कंपनी का आईपीओ (urban company ipo allotment status) आखिरी दिन 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका अलॉटमेंट भी हो चुका है। अब निवेशकों को इसके लिस्टिंग का इंतजार है। अलॉटमेंट स्टेटस BSE NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। इसका जीएमपी 53 रुपये पर चल रहा है।

    Hero Image
    अर्बन कंपनी का आईपीओ (Urban Company IPO) शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन 108.98 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

    मंगलवार, 16 सितंबर 2025 के अपडेट

    नई दिल्ली। Urban Company IPO Listing Date: अर्बन कंपनी के आईपीओ निवेशकों के लिए बड़ा दिन आ गया है, स्टॉक की लिस्टिंग कल, 17 सितंबर को निर्धारित है। कंपनी ने शेयरों का Allotment कर दिया है। अगर आपने Urban Company IPO के लिए बिड किया था तो आप बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इंटाइम पोर्टल के माध्यम से अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं। इस समय अर्बन कंपनी का जीएमपी 53 रुपये पर चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urban Company IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें

    1. रजिस्ट्रार पोर्टल पर जाएं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
    2. इश्यू चुनें: पब्लिक इश्यू की सूची में से अर्बन कंपनी लिमिटेड चुनें।
    3. खोज विकल्प चुनें: पैन, आवेदन संख्या, या डीपी आईडी और क्लाइंट आईडी चुनें।
    4. अपना विवरण दर्ज करें: कैप्चा कोड के साथ आवश्यक जानकारी भरें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
    5. अपना आवंटन जांचें: आपको आवंटित शेयरों की संख्या स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

    पुराने अपडेट

    अर्बन कंपनी का आईपीओ (Urban Company IPO) शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन 108.98 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। अब निवेशक इसके अलॉटमेंट (urban company ipo allotment status) का इंतजार कर रहे हैं। IPO अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को होने वाला है। एक बार यह तय हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइटों पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं।

    इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP भी बढ़कर 54.37% हो गया है, जबकि पहले यह लगभग 41.75% था और बुधवार को बोली के पहले दिन यह 37% था।

    Urban Company IPO Allotment: अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप

    अर्बन कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट सोमवार शाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। अलॉटमेंट की स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

    1) बीएसई वेबसाइट पर जाएं - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx ।

    2) 'इश्यू टाइप' के अंतर्गत 'इक्विटी' चुनें।

    3) 'इश्यू नाम' के अंतर्गत ड्रॉपबॉक्स में 'अर्बन कंपनी लिमिटेड' का चयन करें।

    4) अपना आवेदन संख्या या खाता संख्या (पैन) दर्ज करें। जो लोग पैन के माध्यम से अपनी अलॉटमेंट स्टेटस की चेक करना चाहते हैं, वे 'स्थायी खाता संख्या' विकल्प चुन सकते हैं।

    5) फिर, स्वयं को सत्यापित करने के लिए 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें और 'सर्च' विकल्प पर क्लिक करें।

    आपके शेयर आवेदन की स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

    लिंक इनटाइम के पोर्टल पर

    आप सीधे रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम के पोर्टल - https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी जा सकते हैं और अर्बन कंपनी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

    एनएसई की वेबसाइट पर

    अलॉटमेंट की स्टेटस एनएसई की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर भी देखी जा सकती है ।

    कितने रुपये में होगी अर्बन कंपनी आईपीओ लिस्टिंग

    इन्वेस्टोग्रेन वेबसाइट के मुताबिक अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार 159 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है। वर्तमान में इसका जीएमपी 56 रुपये है, जो इसके आईपीओ प्राइस 103 रुपये से लगभग 54.37% अधिक है, जो इस इश्यू की मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है।

    बता दें कि जीएमपी बाजार की धारणाओं पर आधारित होता है और बदलता रहता है। 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' निवेशकों की अपर प्राइस बैंड से अधिक भुगतान करने की स्थिति को बताता है।

    अर्बन कंपनी आईपीओ लिस्टिंग डेट और अलॉटमेंट डेट

    आईपीओ का अलॉटमेंट 15 सितंबर (सोमवार) को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी। सोमवार को अलॉटमेंट पूरा होने के बाद, आईपीओ अलॉटमेंट बीएसई, एनएसई और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइटों पर देखा जा सकता है।

    अर्बन कंपनी आईपीओ सदस्यता स्टेटस

    तीन दिन चली बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन, इस इश्यू को 108.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 11,06,88,64,130 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 10,15,65,534 थी। खुदरा और एनआईआई भागीदारी क्रमशः 41.49 गुना और 77.82 गुना रही। क्यूआईबी श्रेणी को 147.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

    यह भी पढ़ें: NSE IPO आने में अभी 8-9 महीने लगेंगे, जानें किस बात की है देरी और इंतजार

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)