Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urban Company के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग की संभावना, GMP में उछाल, एक्सपर्ट ने बताया इस भाव पर हो सकते लिस्ट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    अर्बन कंपनी के शेयर 55 प्रतिशत से ज़्यादा के प्रीमियम पर हैं। ऐसे में लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 55 रुपये का फायदा हो सकता है। मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा मजबूत सब्सक्रिप्शन और मौजूदा मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए अर्बन कंपनी के शेयर 40-50 प्रतिशत के उछाल के साथ लिस्ट हो सकते हैं।

    Hero Image
    र्बन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 सितंबर, बुधवार को निर्धारित है।

    नई दिल्ली। अर्बन कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया है और अब यह पब्लिक इश्यू शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। अर्बन कंपनी (Urban Company Share Listing) के शेयरों की लिस्टिंग 17 सितंबर, बुधवार को निर्धारित है। ग्रे मार्केट के रुझान के अनुसार, इस कंपनी के शेयरों की मजबूत प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10-12 सितंबर तक खुला रहा यह आईपीओ को 103.63 गुना सब्सकाइब हुआ और इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 16 सितंबर को कंपनी ने आईपीओ का अलॉटमेंट किया और लाखों लकी निवेशकों को शेयर आवंटित किए। शेयर मिलने के बाद अब निवेशकों की निगाहें अर्बन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर है।

    किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग?

    investorgain.com के अनुसार, अर्बन कंपनी के शेयर 55 प्रतिशत से ज़्यादा के प्रीमियम पर हैं। ऐसे में लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 55 रुपये का फायदा हो सकता है और इस पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग 53 फीसदी के उछाल के साथ हो सकती है।

    आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 98-103 रुपये प्रति शेयर है। इस लिहाज से अर्बन कंपनी के शेयर 158 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम, सिर्फ संभावनाओं पर आधारित है, यह वास्तविक नहीं होता है।

    क्या शेयर करना चाहिए होल्ड?

    ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में फंडामेंटल रिसर्च के हेड एक्सपर्ट नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "निवेशक अपनी जोखिम क्षमता के आधार पर, लंबी अवधि के नजरिये से इस स्टॉक को अपने पास रखने पर विचार कर सकते हैं।"

    वहीं, मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, "मजबूत सब्सक्रिप्शन और मौजूदा मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए, अर्बन कंपनी के शेयर 40-50 प्रतिशत के उछाल के साथ लिस्ट हो सकते हैं। प्रशांत तापसे ने भी लंबी अवधि के नजरिए से शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)