JP Associates को खरीदने वाली कंपनी को 44 फीसदी का हुआ भारी नुकसान, इस बार कितना डिविडेंड देगी कंपनी
जेपी एसोसिएट्स को खरीदने वाली कंपनी वेदांता (Vedanta results today) को इस वित्तीय वर्ष में 44% का घाटा हुआ है। हालांकि, कंपनी अपने (What is the dividend of Vedanta) शेयरधारकों को 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। घाटे का कारण परिचालन लागत में वृद्धि और बाजार प्रतिस्पर्धा है। कंपनी भविष्य में लागत कम करने और बाजार में स्थिति मजबूत करने की योजना बना रही है।

नई दिल्ली। जेपी एसोसिएट्स को खरीदने वाली कंपनी वेदांता (Vedanta results today) को इस वित्तीय वर्ष में 44% का घाटा हुआ है। हालांकि, कंपनी अपने (What is the dividend of Vedanta) शेयरधारकों को 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। घाटे का कारण परिचालन लागत में वृद्धि और बाजार प्रतिस्पर्धा है। कंपनी भविष्य में लागत कम करने और बाजार में स्थिति मजबूत करने की योजना बना रही है।
वेदांता का रेवेन्यू 5.4% बढ़कर 39,868 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 37,824 करोड़ रुपये था। एबिटा 14.9% बढ़कर 11,397 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 9,918 करोड़ रुपये था। मार्जिन 26.2% से घटकर 28.6% हो गया। वही नेट प्रॉफिट 44% घटकर 1,798 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 3,185 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: JP Associates को आखिर क्यों अदाणी, डालमिया और वेदांता सहित ये 6 अरबपति खरीदने को बेताब; छुपा है ये रहस्यमयी फायदा?
वेदांता का एल्युमीनियम बिजनेस का EBITDA ₹5,532 करोड़, तेल एवं गैस व्यवसाय का EBITDA ₹1,029 करोड़, जिंक इंटरनेशनल व्यवसाय का EBITDA ₹373 करोड़ रहा। वेदांता के Q2 रिजल्ट की घोषणा के बाद शेयर 2.1% गिरकर ₹496.15 पर कारोबार कर रहा है।
वेदांता Q2 नतीजों में 16 रुपये का डिविडेंड घोषित
30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी के निदेशक मंडल ने 21 अगस्त 2025 को आयोजित अपनी बैठक में, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1/ अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 16 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घोषित कुल डिविडेंड वर्तमान में 1/ प्रति इक्विटी शेयर 23 रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।