Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: धमाल मचाने 19 अगस्त को आ रहा Vikram Solar IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड और GMP

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    IPO News विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को खुलने जा रहा है जो 21 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में ₹1500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जुटाई गई राशि का उपयोग सहायक कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर में निवेश और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा।

    Hero Image
    विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को खुलने वाला है।

     नई दिल्ली। IPO News: विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को खुलने वाला है। Vikram Solar देश की प्रमुख सोलर फोटोवोल्टाइक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी है। यह ऑफर 21 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 तय किया है। एक लॉट में कम से कम 45 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसके बाद 45 के मल्टीपल में ऑर्डर किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस IPO में ₹1,500 करोड़ तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही 1,74,50,882 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) होगी, जिसमें प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी बेची जाएगी। कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व कोटा रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: SBI के लिए सोने की खदान निकला JSW सीमेंट का IPO, लिस्टिंग से पहले कमाए 78 करोड़ रुपये; लगाए थे मात्र इतने

    कितना चल रहा Vikram Solar IPO GMP

    IPO GMP पर नजर रखने वाली वेबसाइट इन्वेस्टोग्रेन के मुताबिक Vikram Solar IPO का GMP ₹68 रुपये पर है, जो 20.48% की लिस्टिंग ग्रोथ को बताता है।

    कहां होगा IPO से मिली राशि का उपयोग

    नए शेयरों से जुटाई गई राशि में से ₹769.73 करोड़ फेज-1 प्रोजेक्ट और ₹595.21 करोड़ फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत अपनी सहायक कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए इस्तेमाल होगी। बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में जाएगी।

    2009 में शुरुआत अब 4.50 गीगावॉट क्षमता

    विक्रम सोलर ने 2009 में महज 12 मेगावॉट की सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के साथ उत्पादन शुरू किया था। आज कंपनी की स्थापित क्षमता 4.50 गीगावॉट है, जिसमें से 2.85 गीगावॉट को MNRE की ALMM लिस्ट में मंजूरी मिली है।

    कंपनी के पास पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, साथ ही तमिलनाडु के गंगैकोंडन में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। विक्रम सोलर की पहुंच 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में है।

    मजबूत ग्राहक आधार और बढ़ती कमाई

    कंपनी के बड़े घरेलू ग्राहकों में NTPC, नेवेली लिग्नाइट, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर, और निजी क्षेत्र के प्रमुख IPPs जैसे अदाणी ग्रीन, Azure Power, JSW Energy, ACME Cleantech शामिल हैं।

    वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 36.34% बढ़कर ₹3,423.45 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹2,510.99 करोड़ था। इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 75.41% बढ़कर ₹139.83 करोड़ पर पहुंच गया।

    कौन है लीड मैनेजर

    IPO का प्रबंधन JM Financial, नुवामा वेल्थ, UBS सिक्योरिटीज इंडिया, इक्विरस कैपिटल और फिलिपकैपिटल इंडिया करेंगे, जबकि रजिस्ट्रार MUFG Intime India है। 

    किसके लिए कितना हिस्सा

    ऑफर के तहत कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50% तक योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)