Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Solar IPO GMP: खुल गया विक्रम सोलर का आईपीओ, जीएमपी है शानदार, 4 ब्रोकरेज फर्म ने दी Subscribe रेटिंग

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    विक्रम सोलर का आईपीओ (Vikram Solar IPO GMP) आज से खुल गया है। ये इश्यू 21 अगस्त तक खुला रहेगा। इसका जीएमपी भी काफी शानदार है। कई एंकर निवेशकों से कंपनी ने 620.8 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिनमें कोटक म्यूचुअल फंड निप्पॉन म्यूचुअल फंड गोल्डमैन सैक्स फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

    Hero Image
    खुल गया विक्रम सोलर का आईपीओ, 21 अगस्त को होगा बंद

    नई दिल्ली। फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मेकर विक्रम सोलर (Vikram Solar GMP Today) का 2,079.37 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) मंगलवार 19 अगस्त को खुल गया है। आप इस पब्लिक इश्यू में गुरुवार 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कई ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, कैपेसिटी बढ़ाने के प्लान, सपोर्टिव सरकारी योजनाओं और सोलर सेक्टर में ग्रोथ को सहारा देने वाली नीतियों का हवाला देते हुए इस आईपीओ के लिए 'Subscribe' रेटिंग दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ब्रोकरेज फर्म्स में रिलायंस सिक्योरिटीज, एसबीआई सिक्योरिटीज, स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट और अरिहंत कैपिटल शामिल हैं। बता दें कि सोलर विक्रम का शेयर ग्रे-मार्केट में भी अच्छे प्रीमियम (GMP) पर चल रहा है।

    Vikram Solar IPO Details

    विक्रम सोलर का आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का है। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 315-332 रु का है, जबकि लॉट साइज 45 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी।

    Vikram Solar IPO GMP

    इंवेस्टरगेन के मुताबिक विक्रम सोलर का मौजूदा GMP 54 रु है। यानी अंगर इसके आईपीओ में शेयर का फाइनल प्राइस 332 रु भी फिक्स होता है तो भी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 386 रु पर हो सकती है, यानी 16 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ। पर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी का जीएमपी उसकी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

    ये भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे लंबी और भारी ट्रेन, इसमें समा जाएं 24 एफिल टावर, कौन है इसका मालिक?

    क्या है विक्रम सोलर का फ्यूचर प्लान

    विक्रम सोलर का फ्यूचर प्लान FY26 तक अपनी इंस्टॉल्ड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को लगभग चार गुना बढ़ाकर 15.5 गीगावाट करने का है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कैपेसिटी बढ़ाने और मज़बूत घरेलू डिमांड के कारण ग्रोथ को गति मिलने की उम्मीद है, जिसे पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना, पीएम कुसुम, एएलएमएम जैसी योजनाओं से सपोर्ट मिलेगा

    एंकर निवेशकों से जुटाए 620.8 करोड़ रु

    आईपीओ इश्यू खुलने से पहले ही विक्रम सोलर ने एंकर निवेशकों से 620.8 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने सोमवार, 18 अगस्त को एंकर निवेशकों को 332 रु प्रति शेयर के भाव पर 1.87 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए।

    एंकर इंवेस्टर्स में कोटक म्यूचुअल फंड, निप्पॉन म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड, सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड I, मॉर्गन स्टेनली, टाटा म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, बीएनपी पारिबा, एचएसबीसी, सिटीग्रुप आदि शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)