BPCL या HPCL? पेट्रोल बेचने वाली किस कंपनी के शेयर में लगाएं पैसा, ब्रोकरेज ने बताई अपनी पसंद, देखिए टारगेट प्राइस
BPCL vs HPCL Shares ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड हिंदुस्तान पेट्रोलियम की तुलना में बेहतर है और अच्छे रिटर्न की संभावना को दर्शाता है। ब्रोकरेज हाउस ने इसके कुछ कारण बताए हैं साथ ही बीपीसीएल के शेयरों पर 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल-डीजल की रिटेल ब्रिकी करने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनीज के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक रिपोर्ट जारी की है। जेफरीज ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL Share Price) के शेयरों पर खरीदी की राय को बरकरार रखा है और बेहतर टारगेट प्राइस दिया है। खास बात है कि ब्रोकरेज हाउस ने बीपीसीएल को ऑयल मार्केटिंग सेक्टर में अपनी पसंदीदा पिक बताया है।
HPCL पर क्यों भारी BPCL?
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की तुलना में बेहतर है और अच्छे रिटर्न की संभावना को दर्शाता है, हालांकि पिछले एक साल में बीपीसीएल का शेयर लगभग 10% गिर चुका है। लेकिन, जेफ़रीज़ का मानना है कि इसकी कमाई का अनुमान मज़बूत बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि यदि एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि भी होती है तो बीपीसीएल की स्थिति एचपीसीएल से बेहतर है, क्योंकि इस मोर्चे पर एचपीसीएल को अधिक नुकसान होगा।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बीपीसीएल के शेयरों पर 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL Share Target) को ₹160 के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सलाह दी है, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL Share Target) को ₹340 के लक्ष्य मूल्य के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
कैसा रहा लंबी अवधि का रिटर्न
बीपीसीएल के शेयरों ने जहां एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है तो 5 साल की अवधि में 50 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया है। वही, एचपीसीएल के शेयरों ने एक साल में 5 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन 5 साल की अवधि में इस ऑयल कंपनी के शेयर 174 फीसदी तक चढ़ गए हैं। ऐतिहासिक रूप से रिटर्न के मामले में एचपीसीएल के शेयर बीपीसीएल के शेयरों पर भारी पड़े हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।