सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Policy के बाद इन शेयरों में पैसा लगाना होगा फायदे का सौदा, क्यों आ सकती है इनमें तेजी, समझें

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 12:19 PM (IST)

    आरबीआई ने दिसंबर मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है, जिससे बैंक लोन सस्ते हो जाएंगे। रिजर्व बैंक के इस फैसले से बैंक, ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले 2-3 कारोबारी सत्र से गिरावट के साथ एक दायरे में कारोबार कर रहे शेयर बाजार को एक बड़े ट्रिगर के तौर पर आरबीआई पॉलिसी (RBI Policy) का इंतजार था, जो आ चुकी है। खास बात है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर पॉलिसी मार्केट की आशाओं के अनुरुप दी है। ऐसे में कुछ चुनिंदा सेक्टर के शेयरों में मौजूदा स्तरों से अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बैंकिंग, एनबीएफसी और रियल्टी सेक्टर को यहां से अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई पॉलिसी आने के बाद निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty Index) और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.30 प्रतिशत से 0.60 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

    RBI पॉलिसी से इन सेक्टर को क्या फायदा

    दरअसल, ब्याज दरों में कटौती से बैंक लोन सस्ते होंगे, जिससे बैंक व एनबीएफसी को सीधे तौर पर फायदा होगा। वहीं, होम लोन पर इंटरेस्ट कम होने से रियल्टी सेक्टर में घरों की खरीदारी के लिए डिमांड में तेजी आएगी।

    रियल्टी शेयरों पर रखें नजर

    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती से आवास की मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, विशेष रूप से किफायती और मध्यम आय वर्ग में, क्योंकि आने वाले हफ्तों में होम लोन की ईएमआई में कमी आने की संभावना है।

    NBFC शेयरों में तेजी

    निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स से एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, श्रीराम फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और मुथूट फाइनेंस के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेड में एनएसई पर 2 फीसदी तक की तेजी आई।

    ये भी पढ़ें- रुपये में गिरावट के बीच RBI ने क्यों लिया ब्याज दर घटाने का रिस्क? महंगाई और GDP अनुमान पर भी बदला रुख

    PSU बैंक और रियल्टी स्टॉक्स

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया तथा रियल एस्टेट में प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, डीएलएफ और ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में 1 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें