Bajaj Finance crash: मजबूत नतीजों के बाद भी क्यों क्रैश हुआ बजाज फाइनेंस का शेयर, जानें अब खरीदें, बेचे या करें होल्ड
बजाज फाइनेंस के शेयरों (bajaj finance share) में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई जबकि कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे घोषित किए थे। शुरुआती कारोबार में शेयर 5% तक गिर गया जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22% बढ़कर 4765 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध ब्याज आय भी बढ़ी। ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों की रेटिंग को घटा दिया जिसके बाद यह गिरावट आई।

नई दिल्ली। Why Bajaj Finance crashes: बजाज फाइनेंस के शेयर (bajaj finance share price) में गुरुवार तेज गिरावट देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस ने पिछले दिन ही गुरूवार को 2025 की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों की घोषणा की थी। इसके बावजूद, बजाज फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार की सुबह भारी बिकवाली देखने को मिली।
बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत गिरावट के साथ खुली और कुछ ही मिनटों के भीतर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 900 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर को छू गई। इस इंट्राडे निचले स्तर को छूने के साथ ही, बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत आज गुरुवार के ₹ 958.95 प्रति शेयर पर पहुंच गई है।
बजाज फाइनेंस Q1 परिणाम 2025
भारत की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने गुरुवार को 2025 के अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस बड़ी एनबीएफसी कंपनी ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने प्रॉफिट और नेट इंटरेस्ट इनकम में मज़बूत बढ़ोतरी हासिल की, साथ ही लोन बुक और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) में भी सुधार दिखा।
बजाज फाइनेंस का कर-पश्चात लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3,912 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल 22% बढ़कर 4,765 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) भी इसी अवधि में 8,365 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई। इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 30 जून, 2024 तक ₹ 354,192 करोड़ से 25% बढ़कर 30 जून, 2025 तक ₹ 441,450 करोड़ हो गईं।
भारत के सबसे बड़े गैर-बैंकिंग लोन देने वाले बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग ब्रोकरेज फर्म ने शुक्रवार, 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के बाद "ओवरवेट" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी है। इसके जवाब में, शेयर 5% की गिरावट के साथ खुला है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।