Yes Bank के शेयरधारकों के लिए एक और खुशखबरी, स्टॉक पर दिखने लगा इसका असर, क्या भाव जाएगा 25 रुपये के पार
Yes Bank Share यस बैंक के शेयर 20 अगस्त को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडिया रेटिंग्स ने इस प्राइवेट बैंक की रेटिंग को अपग्रेड कर स्टैबल आउटलुक के साथ IND AA- कर दिया है। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार और कॉम्पिटिशन के बीच बैंक के डिपॉजिट प्रोफाइल में लगातार मजबूती जैसे फैक्टर के चलते यस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया गया है।

नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank Share Price) के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच बैंक के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, इंडिया रेटिंग्स ने यस बैंक की रेटिंग को (Yes Bank Rating Upgrade) अपग्रेड कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और बेसल III टियर 2 बॉन्ड के लिए इंडिया रेटिंग्स ने स्टैबल आउटलुक के साथ अपनी रेटिंग को IND AA- कर दिया है। इससे पहले, पॉजिटिव आउटलुक के साथ यह रेटिंग IND A थी।
इस खबर के चलते यस बैंक के शेयर 20 अगस्त को सुर्खियों में हैं और हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यस बैंक के स्टॉक 19.34 रुपये के स्तर पर खुले और 19.43 रुपये का हाई लगाया।
इंडिया रेटिंग्स ने क्यों अपग्रेड की रेटिंग
इंडिया रेटिंग्स ने यस बैंक के शेयरों की रेटिंग्स को अपग्रेड करने की कुछ खास वजह बताई हैं। इनमें
बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार और कॉम्पिटिशन के बीच बैंक के डिपॉजिट प्रोफाइल में लगातार मजबूती जैसे फैक्टर शामिल हैं।
कैसे रहे थे यस बैंक के Q1 रिजल्ट
यस बैंक ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें बैंक ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के ₹516 करोड़ से 57% बढ़कर ₹808.6 करोड़ हो गया। इस तिमाही में अन्य आय पिछले वर्ष के ₹1,270 करोड़ से बढ़कर ₹1,824 करोड़ हो गई।
वहीं, यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम पिछले वर्ष की तुलना में 5.8% बढ़कर 2,370 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,240 करोड़ रुपये थी। बैंक की एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही। ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए, दोनों पिछली तिमाही से अपरिवर्तित रहे और क्रमशः 1.6% और 0.3% पर रहे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।