सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banking Crisis के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जोश; 27,000 डॉलर के पार पहुंचा Bitcoin

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 02:06 PM (IST)

    Bitcoin Price Today पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में करीब 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके साथ अन्य बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जैसे बीएनबी और एथेरियम में भी ऐसा ही ट्रेंड देखा जा रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    bitcoin price reach over 27000 dollar after silicon valley bank crisis

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) डूबने के बाद दुनिया के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी का ट्रेंड देखा रहा है। इसने एक हफ्ते के अंदर की दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम को नौ महीने की ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 मार्च के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 27,775 डॉलर पहुंच गई है और पिछले 24 घंटे में इसके दाम में 495 डॉलर का इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस के जानकारों कहना है कि अगर रफ्तार यही रही तो बिटकॉइन जल्द 30,000 तक पहुंच सकता है।

    हालांकि, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम मंगलवार को मामूली 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,751 डॉलर पर है। वहीं, एक अन्य क्रिप्टोकरेंसी बीएनबी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 328.90 डॉलर पर है।

    पिछले एक हफ्ते में आई तेजी

    बैंकिंग क्राइसिस के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी देखने को मिली है। पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन 28 प्रतिशत तक चढ़ चुका है, जबकि एथेरियम और बीएनबी दोनों करीब 13 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इस बढ़त को देखकर जानकारों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का विश्वास एक बार फिर से लौट रहा है।

    अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल

    मंगलवार की बात करे तो क्रिप्टोकरेंसी बाजार का हाल मिलाजुला है। बिटकॉइन के साथ-साथ टीथर, बाइनेंस कॉइन, रिपल, कार्डानो और सोलाना में बढ़त है। इसके अलावा पॉलीगॉन, पोल्कडॉट, ट्रॉन, डॉजकॉइन और शीबा इनु जैसे क्रिप्टोकरेंसी में लाल निशान में कारोबार हो रहा था।

    ChatGPT से बढ़ी क्रिप्टोट्रेडिंग

    पिछले कुछ समय में चैटजीपीटी काफी चलन में आया है और लोग इससे पूछकर क्रिप्टोमार्केट में पैसा लगा रहे हैं। इस कारण क्रिप्टोट्रेडिंग में भी पिछले कुछ समय में इजाफा हुआ है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें