सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India's Service Sector PMI: छह महीने के उच्चतम स्तर पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, बढ़े रोजगार के अवसर

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 12:00 PM (IST)

    Indias Service Sector PMI दिसंबर महीने में सर्विस सेक्टर के ग्रोथ में उछाल आया। दिसंबर 2022 में PMI बढ़कर 58.5 हो गया। अच्छी बात है कि यह 17वां महीना ...और पढ़ें

    Hero Image
    Service Sector PMI Growth Rate At Highest In December 2022

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सेवाओं में होने वाले सुधार और नए व्यवसाय में तेजी के कारण दिसंबर 2022 में भारत के सर्विस सेक्टर में तेजी देखी गई। इस सेक्टर की इतनी मजबूत मांग थी कि जून 2022 के बाद इसमें छह महीने में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई। सेवाओं की मांग में वृद्धि होने से उत्पादन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिला है और बकाया कारोबार में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांग में तेजी आने से एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) नवंबर महीने के 56.4 से बढ़कर दिसंबर में 58.5 हो गया, जबकि अक्टूबर में यह 55.1 था। यह पिछले छह महीने में होने वाली सबसे तेज बढ़ोतरी है। राहत की बात है कि जून 2013 के बाद से यह लगातार 17वां महीना है जब सर्विस सेक्टर का ग्रोथ रेट 50 अंकों से ऊपर है। 50 के नीचे पीएमआई होने पर सेक्टर में गिरावट मानी जाती है। 

    इन सेगमेंट को मिला फायदा

    जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में अधिक नौकरियां सृजित की गईं। ऊर्जा, भोजन, स्टाफ और परिवहन लागत के बीच फर्मों के खर्चों में तेजी से वृद्धि हुई। इसके कारण बेहतर सेवाओं के लिए शुल्क में वृद्धि हुई।  मुद्रास्फीति के रुझान मिश्रित थे, क्योंकि इनपुट की कीमतें तेजी से बढ़ीं और शुल्कों में तेजी आई। व्यावसायिक गतिविधि की बात करें तो नए साल में कारोबार की बढ़त के लिए कंपनियां काफी उत्साहित रहीं, जिसका फायदा सेर्विस सेक्टर को मिला।

    नए व्यवसाय ने बढ़ाया रोजगार

    एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा ने कहा कि सकारात्मक भावना और नए व्यवसाय की निरंतर वृद्धि ने रोजगार सृजन को समर्थन दिया। हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र थे, जहां कथित रूप से वर्तमान आवश्यकताओं से निपटने के लिए पर्याप्त क्षमता देखी गई। मांग और विपणन योजनाओं में सुधार की भविष्यवाणियों ने दिसंबर में बाजार का रुख सकारात्मक बनाए रखा।

    ये भी पढ़ें-

    मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई

    Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें