Bijapur IED Blast: बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में CAF जवान बलिदान; तीन नक्सली भी ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों द्वारा रविवार को किए गए आईईडी विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान बलिदान हो गया। इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को ही सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी।

बीजापुर, पीटीआई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों द्वारा रविवार को किए गए आईईडी विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान बलिदान हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।
सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया
मालूम हो कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को ही सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कांकोर में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।