Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijapur IED Blast: बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में CAF जवान बलिदान; तीन नक्सली भी ढेर

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:29 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों द्वारा रविवार को किए गए आईईडी विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान बलिदान हो गया। इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को ही सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी।

    Hero Image
    बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में CAF का एक जवान बलिदान। प्रतीकात्मक फोटो

    बीजापुर, पीटीआई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों द्वारा रविवार को किए गए आईईडी विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान बलिदान हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया

    मालूम हो कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को ही सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।

    गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कांकोर में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

    यह भी पढ़ेंः 'अब तीन महीने नहीं होगी मन की बात', PM Modi ने नए वोटरों से बड़ी संख्या में मताधिकार के प्रयोग का किया आग्रह

    यह भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 वर्षीय छात्र, भारत-US सहित इन सेनाओं का 4500 जीबी डेटा जब्त; क्रिप्टो के बदले करता था डील