Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओसाका एक्सपो में 30 हजार लोगों ने देखा छत्तीसगढ़ का पवेलियन, सीएम साय ने बताया जापान और दक्षिण कोरिया दौरे का अनुभव

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    सीएम साय ने ने जापान और दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जापान दौरे से भारत में लगभग छह लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा जिससे छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को भी लाभ होगा। ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ के पवेलियन को 30 हजार से ज़्यादा लोगों ने देखा जिसमें राज्य की औद्योगिक नीति और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया।

    Hero Image
    जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा से छत्तीसगढ़ में निवेश और औद्योगिक विकास के अवसर

    डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जापान और दक्षिण कोरिया की अपनी हाल की यात्रा को लेकर दिल्ली लौटने के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हालिया जापान दौरे से भारत में अगले दस वर्षों में लगभग छह लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। यह निवेश न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई ताक़त देगा बल्कि छत्तीसगढ़ जैसे औद्योगिक रूप से उभरते राज्यों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी हाल की जापान यात्रा ने छत्तीसगढ़ को इस दिशा में सीधे तौर पर जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदृष्टि और नेतृत्व लगातार हमें मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन लगाया गया, जिसे 24 अगस्त से 30 अगस्त तक हर दिन 30 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा। इस पवेलियन में राज्य की नई औद्योगिक नीति की जानकारी दी गई, सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से प्रदेश के ऐतिहासिक जुड़ाव को प्रस्तुत किया गया और ढोकरा कला, कोसा जैसे छत्तीसगढ़ के अनूठे हस्तशिल्प भी प्रदर्शित किये गए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ के लिए नए निवेश और औद्योगिक विकास के अवसर खोले हैं, और आने वाले समय में इन प्रयासों का लाभ राज्य की जनता को सीधे मिलेगा।