Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:12 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में कांग्रेस सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने आरोप पत्र पेश किया है। लखमा पर घोटाले में अहम भूमिका निभाने और 64 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का आरोप है। वह जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं। इस मामले में अब तक 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी।

    Hero Image
    शराब घोटाला पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल (फाइल फोटो)

    जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में कांग्रेस सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री व कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 1,200 पन्नों के इस आरोप पत्र में लखमा पर घोटाले में अहम भूमिका निभाने और बतौर कमीशन 64 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का आरोप लगाया गया है।

    जेल में बंद हैं लखमा

    लखमा 15 जनवरी 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। ईओडब्ल्यू के आरोप पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच आबकारी मंत्री रहते लखमा ने अपने पद का दुरुपयोग किया।

    एजेंसी ने दावा किया है कि अब तक की विवेचना में यह सिद्ध हुआ है कि 64 करोड़ रुपये की अवैध कमाई लखमा को हुई, जिसमें से 18 करोड़ रुपये के निवेश व खर्च के दस्तावेजी प्रमाण भी जुटा लिए गए हैं।

    कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?

    बता दें कि इस मामले में अब तक कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आइएएस अफसर अनिल टूटेजा समेत 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच अब भी जारी है। कोंटा स्थित कांग्रेस कार्यालय को भी घोटाले के पैसों से बनाए जाने के आरोप में सीज किया गया है।