Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मुठभेड़ स्थल से एके-47/एसएलआर राइफलें हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी अभियान जारी है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को किया ढेर। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दोपहर को सर्च ऑपरेशन की शुरुआत हुई। अब तक मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव, एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की चीजें बरामद की गई हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि अभियान अभी भी जारी है।

    खबर अपडेट की जा रही है।