Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में धुत कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर, फिर उड़ाता ले गया गाड़ी; 2 की मौत

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने कार से कई वाहनों को टक्कर मारी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। आरोपी राहुल यादव जिसका हाथ फ्रैक्चर था ने आईटीआई चौक के पास यह दुर्घटना की। उसकी कार ने पहले दो बाइक और एक साइकिल को टक्कर मारी फिर एक और दोपहिया वाहन को घसीटा।

    Hero Image
    इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

    पीटीआई, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने कार से तीन बाइक और एक साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी राहुल यादव अपने हाथ में फ्रैक्चर के साथ गाड़ी चला रहा था, जिस पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ था। यह दुर्घटना गुरुवार रात शहर के आईटीआई चौक और बुधवार चौक के बीच मुख्य सड़क पर हुई।

    अधिकारी ने बताया, "यादव की कार ने पहले दो बाइकों को टक्कर मारी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार एक साइकिल से टकरा गई।"

    100-150 मीटर तक घसीटा

    आरोपी ने गाड़ी चलाना जारी रखा और विपरीत दिशा से आ रहे एक दोपहिया वाहन से टकरा गया, जिसमें पीछे एक बच्चा बैठा था। अधिकारी ने बताया कि यादव के रुकने से पहले कार ने बाइक को करीब 100-150 मीटर तक घसीटा।

    अधिकारी ने बताया, "कुल पांच लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पथरीपारा के मोहम्मद इस्माइल (75) और रामपुर के छोटेलाल साहनी (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई।"

    भीड़ ने यादव की पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाया और थाने ले गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल तीनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि यादव पर भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: केशकाल में फंदे से लटकी मिली महिला आरक्षक, घर का दरवाजा तोड़ा तो उड़े लोगों के होश