IED Blast In Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाए IED, तलाशी अभियान के दौरान हुआ ब्लास्ट; 2 STF जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा अभ्यास के दौरान दो एसटीएफ कर्मी शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम प्रेशर आईईडी के संपर्क में आए जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए।

पीटीआई, बीजापुर। IED Blast In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा, अभ्यास के दौरान, दो एसटीएफ कर्मी, शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम, प्रेशर आईईडी के संपर्क में आए, जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा कि दोनों कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें- नोबेल पुरस्कार विजेता 'गॉड पार्टिकल' भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का 94 वर्ष की आयु में निधन
यह भी पढ़ें- गौतम नवलखा को महाराष्ट्र सरकार को देना होगा 1 करोड़ 64 लाख, SC ने कहा- खुद ही चुकाएं हाउस अरेस्ट का बिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।