Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IED Blast In Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाए IED, तलाशी अभियान के दौरान हुआ ब्लास्ट; 2 STF जवान घायल

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 12:19 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा अभ्यास के दौरान दो एसटीएफ कर्मी शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम प्रेशर आईईडी के संपर्क में आए जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए।

    Hero Image
    IED Blast In Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाए IED (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, बीजापुर। IED Blast In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।

    उन्होंने कहा, अभ्यास के दौरान, दो एसटीएफ कर्मी, शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम, प्रेशर आईईडी के संपर्क में आए, जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए।

    अधिकारी ने कहा कि दोनों कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

    उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    यह भी पढ़ें- नोबेल पुरस्कार विजेता 'गॉड पार्टिकल' भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का 94 वर्ष की आयु में निधन

    यह भी पढ़ें-  गौतम नवलखा को महाराष्ट्र सरकार को देना होगा 1 करोड़ 64 लाख, SC ने कहा- खुद ही चुकाएं हाउस अरेस्ट का बिल