Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raipur Accident: कवर्धा के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, अस्थिविसर्जन कर लौट रहा था परिवार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 02:26 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में खाई में एक गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने रायपुर रेफर किए जाने के बाद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    कवर्धा के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, अस्थिविसर्जन कर लौट रहा था परिवार

    छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में खाई में एक गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने रायपुर रेफर किए जाने के बाद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घटना में 4 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा कवर्धा की चिल्फी घाटी में हुआ है। कार अनियंत्रित होकर 50 फुट नीचे खाई में गिरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से लौट रहा था परिवार

    जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के कुसमी गांव निवासी फागू यादव (60) व कौशल्या (70), सिमगा के दामाखेड़ा निवासी सती बाई (35) और रायपुर के भनपुरी निवासी मालती (45) सहित आठ लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से सभी कार में रायपुर लौट रहे थे। अभी वे कवर्धा में मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे पर पोलमी गांव के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

    ड्राइवर को झपकी आने हादसा

    परिवार के सभी अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। अस्थि विसर्जन कर परिवार वापस लौट रहे थे, उसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के पालमी आगर पानी घाटी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर कार 50 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: टेकलगुडम नक्सली हमले में NIA ने चार्जशीट की दाखिल, 23 नक्सलियों को बनाया है आरोपी

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, बोले- कोई कश्मीरी पंडित कभी नहीं लौटेगा घाटी