Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'गरीबों का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा', छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में केंद्र पर जमकर बरसे राहुल गांधी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 29 Apr 2024 05:46 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले 400 पार का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे। उन्होंने आगे कहा कि जनता समझ गई है कि BJP के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं।

    Hero Image
    गरीबों का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: राहुल गांधी। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, बिलासपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला।

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले 400 पार का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे। उन्होंने आगे कहा कि जनता समझ गई है कि BJP के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविधान, बचाने के बारे में है यह चुनावः राहुल गांधी

    उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के बारे में है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के गरीबों के लिए संविधान के बिना कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः 

    Weather: सिंगापुर, फिलीपींस सहित कई देशों में चिलचिलाती गर्मी का कहर; थाईलैंड में लू लगने से अब तक 30 लोगों की मौत