Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan मैच से पहले PCB प्रमुख का बयान- बोले- 'हमने भारत के 22 मछुआरों को जेल से...'

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:22 AM (IST)

    PCB Chief Mohsin Naqvi Ind vs Pak पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मैच से पहले रिपोर्ट्स से बातचीत की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मोहसिन ने 22 भारतीय मछुआरों को रिहा करने की बात कबूल की। नकवी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस मैच में पाकिस्तान टीम भारत को सरप्राइज कर सकती है।

    Hero Image
    IND Vs PAK मैच से पहले 22 भारतीय मछुआरे मलीर जेल से हुए रिहा (Pic Credit- X)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PCB Chief Mohsin Naqvi Ind vs Pak: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मैच से पहले रिपोर्ट्स से बातचीत की।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मोहसिन ने 22 भारतीय मछुआरों को रिहा करने की बात कबूल की। नकवी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस मैच में पाकिस्तान टीम भारत को सरप्राइज कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs PAK मैच से पहले 22 भारतीय मछुआरे मलीर जेल से हुए रिहा

    दरअसल, पाकिस्तान में कराची के मलीर जेल से 22 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कराची जेल में 23 जनवरी को एक मछुआरे की मौत हो गई थी और 180 मछुआरे अभी भी अपनी सजा पूरी करने के बावजूद रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।

    एएनआई के अनुसार, भारत पाकिस्तान (Ind vs Pak) से सजा पूरी कर चुके कैदियों को रिहाई का मुद्दा लगातार उठाता रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन ने कहा कि हमारी तरफ से आज 22 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Babar Azam क्या नहीं खेलेंगे IND Vs PAK मैच? पाकिस्तानी कोच के बयान से फैंस की दिलों की धड़कनें तेज!

    बता दें कि पाकिस्तानी अधिकारी वाघा सीमा से भारतीय मछुआरों को सौंपेंगे और आधिकारिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सभी को उनके घरों तक छोड़ा जाएगा। 1 जनवरी को दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गई सूची के अनुसार, पाकिस्तान में 266 भारतीय कैदी (49 नागरिक और 217 मछुआरे हैं), जबकि भारत की जेलों में कुल 462 पाकिस्तानी (381 नागरिक और 81 मछुआरे हैं)

    IND Vs PAK: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबला

    भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Today's Match) के बीच 23 फरवरी यानी आज हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान ग्रुप A में पॉइंट्स टेबल के नीचे सबसे नीचे है।

    इसलिए आज भारत के खिलाफ पाकिस्तान को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा, अगर उसे चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहना है। इसके अलावा, पाकिस्तान का भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 3-2 का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड है।