Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फेंफड़े जल जाते हैं', AB de Villiers ने BCCI के नए टेस्ट को बताया बकवास, खुद की बुरी हालत को किया बयां

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बीसीसीआई द्वारा हाल ही में अपनाए गए नए टेस्ट ब्रोनको की काफी बुराई की है। उन्होंने इसे सबसे बुरे टेस्टों में से एक बताया है। डिविलियर्स ने कहा है कि ये टेस्ट खिलाड़ियों के फेफड़े फुला देता है और काफी चुनौतीपूर्ण है।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स ने बीसीसीआई के नए टेस्ट को बताया बकवास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए नए ब्रोनको टेस्ट का इस्तेमाल करने की बात कही है। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस टेस्ट को बकवास बताया है और कहा है कि इस टेस्ट में खिलाड़ियों के फेफड़े जल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये नया टेस्ट यो-यो टेस्ट के साथ ही होगा। टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियान ले रोक्स की निगरानी में ये टेस्ट होगा। इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की एंड्यूरेंस को चेक किया जाएगा। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने ये टेस्ट दिया था। इस तूफानी बल्लेबाज ने कहा कि ये काफी चुनौतीपूर्ण है।

    16 साल की उम्र में दिया था टेस्ट

    डिविलियर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका में इस टेस्ट को स्प्रिंट रिपीट एबिलिट टेस्ट कहा जाता है। डिविलियर्स ने कहा, "टीम ने जब मुझे बताया तो मैंने पूछा कि ये ब्रोनको टेस्ट क्या है। लेकिन जब उन्होंने इसके बारे में मुझे समझाया तो मुझे पता था कि ये हकीकत में क्या है। मैं जब 16 साल का था तब से ये टेस्ट कर रहा हूं। साउथ अफ्रीका में हम इसे स्प्रिंट रिपीट एबिलिटि टेस्ट कहते हैं।"

    काफी बुरा है टेस्ट

    अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए मशहूर डिविलियर्स ने कहा कि ये काफी बुरे टेस्ट में से एक है। उन्होंने कहा, "ये काफी बुरे टेस्टों में से एक है। मुझे अभी भी याद है कि प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी और सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका की सर्दी वाली सुबह, जहां ज्यादा ऑक्सीजन नहीं थी। एलटीट्यूड मुझे लगता है कि 1500 मीटर होगा। ऑक्सीजन नहीं थी और फेंफड़े जल रहे थे।"

    ब्रोनको टेस्ट एक रन ड्रिल है जिसमें 20 मीटर, 40 मीटर, 60 मीटर की स्प्रिंट लगाई जाती है। ये स्प्रिंट पांच बार बिना ब्रेक के का जाती हैं जिसमें कुल 1200 मीटर कवर किए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली आईपीएल खेलेंगे और रोहित शर्मा...', रो-को के वनडे भविष्य पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, गंभीर और अगरकर को भी लपेटा

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को बाहर करने के लिए बीसीसीआई ने की प्लानिंग, हिटमैन के वनडे एक्जिट का मास्टर प्लान तैयार!