Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ab De Villiers ने IPL 2026 से पहले RCB में लौटने के दिए संकेत, कहा - 'मेरा दिल हमेशा...'

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:39 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया था। हालांकि एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी में लौटने के संकेत दिए हैं। डीविलियर्स ने कहा कि लीग के लिए पूर्ण-कालिक समय देना मुश्किल है लेकिन उनका दिल हमेशा आरसीबी के लिए धड़कता है। वो भविष्‍य में आरसीबी से जुड़ना जरूर पसंद करेंगे।

    Hero Image
    एबीडी ने आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी में लौटने के दिए संकेत

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में लौटने के संकेत दिए हैं। उन्‍होंने भविष्‍य में आरसीबी के कोच या मेंटर की भूमिका निभाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्‍यादा समय आरसीबी में बिताया। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स) के साथ की। तीन सीजन दिल्‍ली के साथ बिताने के बाद वो 2011 में आरसीबी से जुड़े।

    डीविलियर्स ने क्‍या कहा

    2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने वाले डीविलियर्स ने कहा कि लीग में पूर्ण-कालिक समय दे पाना मुश्किल है। हालांकि, आरसीबी के साथ उनका रिश्‍ता मजबूत है। अगर बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी को महसूस होता है कि टीम से जुड़ने के लिए एबी डीविलियर्स के लिए कोई भूमिका है, तो वो उसे अपनाने के लिए तैयार हैं।

    डीविलियर्स ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'मैं भविष्‍य में अलग भूमिका में आईपीएल में दोबारा जुड़ सकता हूं, लेकिन पेशेवर अंदाज में पूर्ण-कालिक समय के लिए जुड़ना मुश्किल है। मेरे हिसाब से वो दिन लद गए हैं। वो कहते हैं कि आप कभी नहीं कहते हैं। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। अगर फ्रेंचाइजी को लगा कि मेरे लिए कोच या मेंटर के रूप में कोई भूमिका है, जब मेरा समय सही होगा तो जरूर आरसीबी से जुडूंगा।'

    एबीडी का आरसीबी करियर

    बता दें कि एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में 157 मैच खेले, जिसमें 4522 रन बनाए। उनकी औसत 41.10 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 158.33 का रहा। इस दौरान एबीडी ने आरसीबी के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक जमाए।

    एबी डीविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्‍होंने 2016 में गुजरात लायंस (अब सक्रिय नहीं) के खिलाफ विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे। उस सीजन में एबीडी ने 687 रन बनाए और सीजन में तीसरे सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर थे।

    आईपीएल में एबीडी का करियर

    वहीं, एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले, जिसमें 151.68 के स्‍ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। 2022 में एबीडी को क्रिस गेल के साथ आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

    यह भी पढ़ें- AB De Villiers ने चुनी अपनी पसंदीदा सर्वश्रेष्‍ठ World XI, केवल दो भारतीय खिलाड़‍ियों को दी जगह

    यह भी पढ़ें- AB de Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, सात भारतीयों को दी जगह; जानें किसे बनाया कप्‍तान