Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'उसने एक रात इंतजार किया,' शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक, पंत-राहुल की कर दी आलोचना

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:06 AM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच अनिल कुंबले ने पंत के रन आउट पर टिप्पणी की है। जियो हॉटस्टार से बात करते हुए उन्होंने रन लेने के समय और निर्णय की आलोचना की। उन्होंने जो रूट का उदाहरण देते हुए समझाया कि केएल राहुल को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी। हड़बड़ाहट में लिए गए फैसले से भारत को नुकसान हुआ।

    Hero Image
    ऋषभ पंत और केएल राहुल की अनिल कुंबले ने की आलोचना। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपनी अंगुली में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बेहद दर्द के साथ बल्लेबाजी की। इस तकलीफ के बावजूद, उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच के करीब आते ही ऐसा लग रहा था कि वह राहुल के साथ पारी जारी रखेंगे। हालांकि, शोएब बशीर की गेंद पर जल्दबाजी में लिया गया एक रन महंगा साबित हुआ। पंत का विकेट हासिल करने के बाद ही लंच की घोषणा कर दी गई। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी कर ली।

    हिचकिचाए थे पंत

    रन लेने के निर्णय पर कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि शुरुआत में ऋषभ पंत ने कॉल किया और फिर यह सोचकर हिचकिचाए कि कोई रन नहीं है। जब केएल क्रीज से बाहर निकल आए थे तो ऋषभ पंत को रन लेना पड़ा। यह निश्चित रूप से अनावश्यक था, क्योंकि आप अगली तीन गेंद को रोक सकते थे, लंच पर जा सकते थे और फिर जो करना था कर सकते थे।

    'इसकी जरूरत नहीं थी'

    अनिल कुंबले ने आगे कहा, इसकी जरूरत नहीं थी। जो रूट को एक रात इंतजार करना पड़ा। वह 99 रन पर थे उन्हें अगले दिन वापसी करनी पड़ी। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, यह एक शानदार साझेदारी थी। इससे इंग्लैंड को दूसरे सत्र में जाने से पहले थोड़ा आत्मविश्वास मिला।

    दो विकेट लेकर इंग्लैंड ने की वापसी

    बता दें कि लंच से पहले ऋषभ पंत 112 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, ऐतिहासिक पारी खेलने के तुरंत बाद ही राहुल शोएब बशीर का शिकार बन गए और 100 रन बनाकर आउट। इन दो विकेटों की मदद से इंग्लैंड ने खेल में वापसी की और भारत क 387 रन पर समेट दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैं चाहता था...', शतकवीर केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट पर कही यह बात; बताया किसकी थी गलती

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में गिल की 'गुंडागर्दी'! KL Rahul ने बताई आखिरी 6 मिनट की कहानी; कहा- सबको पता है क्या हो रहा