Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashutosh Sharma के जश्‍न का मजा हुआ डबल, मेंटर Shikhar Dhawan ने वीडियो कॉल करके कही बड़ी बात

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 02:30 PM (IST)

    आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ केवल 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को एक विकेट से जीत दिलाई। शर्मा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। आशुतोष शर्मा ने अपना अवॉर्ड मेंटर शिखर धवन को समर्पित किया। मैच के बाद आशुतोष का जश्‍न दोगुना हो गया क्‍योंकि शिखर धवन ने उन्‍हें वीडियो कॉल पर बधाई दी।

    Hero Image
    आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन से बात की (Pic Courtesy- Delhi Capitals X screengrab)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से मात दी। दिल्‍ली ने एक तरह से लखनऊ के जबड़े से जीत छीनी। इसका प्रमुख कारण रहे आशुतोष शर्मा, जिन्‍होंने 66 रन की नाबाद मैच विजयी पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली की टीम मैच में 210 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी और 65 रन पर उसके पांच विकेट गिर गए थे। तब आशुतोष शर्मा ने विपराज निगम (31) के साथ मोर्चा संभाला और असंभव को संभव कर दिखाया। आशुतोष की पारी के दम पर दिल्‍ली ने तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट से मैच जीता।

    आशुतोष ने जीता दिल

    आशुतोष वर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। उन्‍हें इस शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 26 साल के आशुतोष शर्मा ने अपना प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मेंटर शिखर धवन को डेडिकेट किया। मैच के बाद आशुतोष ने कहा, 'मैं बस अपना प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मेरे मेंटर शिखर पाजी को समर्पित करता हूं।'

    धवन ने मजा किया दोगुना

    आशुतोष शर्मा जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उनके जश्‍न का कारण दोगुना हो गया। वो इसलिए क्‍योंकि पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने वीडियो कॉल करके युवा खिलाड़ी को बधाई दी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने एक क्लिप शेयर की, जिसमें आशुतोष कहते हुए नजर आए, 'शिखर धवन बहुत खुश हैं। लव यू पाजी।'

    यह भी पढ़ें: Ashutosh Sharma ने यूसुफ पठान का कीर्तिमान तोड़कर IPL की रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, दिल्‍ली ने भी रचा इतिहास

    इसमें शिखर धवन की आवाज नहीं आई, लेकिन जानकारी मिली है कि 'गब्‍बर' ने आशुतोष को शानदार पारी खेलने के साथ-साथ सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

    कहां हुई मुलाकात

    आशुतोष शर्मा पहली बार आईपीएल 2024 के प्री-सीजन कैंप में शिखर धवन से मिले थे। तब दोनों पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा थे। आशुतोष से प्रभावित होकर धवन ने अपना बल्‍ला उन्‍हें गिफ्ट किया था। यह आशुतोष के लिए यादगार तोहफा रहा क्‍योंकि इसी बल्‍ले से उन्‍होंने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू में गुजरात के खिलाफ शतक ठोका था। घरेलू क्रिकेट में आशुतोष शर्मा रेलवे के लिए खेलते हैं।

    इसके बाद धवन और शर्मा का रिश्‍ता मजबूत होता चला गया। धवन की सलाह आशुतोष शर्मा के काफी काम आई। आशुतोष ने बताया कि धवन की मदद से उन्‍हें सोच, दृष्टिकोण और सकारात्‍मक मानसिकता की समझ मिली।

    यह भी पढ़ें: DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने POTM अवॉर्ड 'मेंटर' शिखर धवन को किया समर्पित, बताया- एक साल में क्‍या सबसे बड़ा सुधार किया