Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘किसने बोला India फेवरेट टीम…’ Asia Cup से पहले ये क्या कह गए भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    Asia Cup 2025 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब जीता है लेकिन आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सुना है। पाकिस्तान के कप्तान ने भी भारत को सबसे ज्यादा फेवरेट मानने से इनकार किया।

    Hero Image
    India Asia Cup 2025 के लिए फेवरेट टीम है?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।  एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही भारत को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इसके पीछे की वजह है कि भारत अब तक सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप जीत चुका है। मौजूदा समय में वह टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी है और टीम में दमदार खिलाड़ी भी मौजूद हैं, लेकिन जब इसको लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उससे हर कोई दंग रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत एशिया कप के लिए फेवरेट टीम है?

    दरअसल, भारत (Asia Cup India) टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है और वह एशिया कप में अपना अभियान बुधवार यानी 10 सितंबर को यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ शुरू करेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी 8 टीमों के कप्तान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज एक साथ नजर आए।

    इस दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली (Salman Agha) आगा से पूछा गया कि क्या भारत बाकी टीमों से कहीं आगे और सबसे बड़ा फेवरेट है?

    इस पर सूर्यकुमार यादव मुस्कुराते हुए बोले,

    "किसने कहा? मैंने तो ऐसा कुछ नहीं सुना। हम काफी समय से इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं। अगर तैयारी अच्छी हो तो मैदान में उतरते वक्त आत्मविश्वास अपने आप आता है।"

    उन्होंने माना कि भारत ने लंबे समय से टी20I सीरीज नहीं खेली है। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में आखिरी सीरीज खेली थी, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि टीम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हम यहां 3-4 दिन पहले पहुंचे और अच्छी प्रैक्टिस सेशन किए। इसलिए हम इस टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हैं।

    PAK कप्तान ने क्या कहा?

    वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी भारत को सबसे ज्यादा फेवरेट मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

    हाल ही में पाकिस्तान ने यूएई और अफगानिस्तान के साथ एक ट्राई सीरीज खेली थी, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी। इस सीरीज से पहले सलमान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीतता है तो ट्राई सीरीज जीतने का कोई मतलब नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Opening Ceremony: एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं?

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Streaming: भारत-यूएई के बीच महाजंग का यूं फ्री में उठाए लुत्फ, दुबई जाने की जरूरत नहीं!